herzindagi
home decoration

Karwa Chauth 2025: झूमर, रंगोली, लाइट्स...करवा चौथ पर इन 5 तरीकों से सजाएं अपना घर, त्योहार की बढ़ जाएगी रौनक

यदि आप करवा चौथ के खास मौके पर अपने घर को सजाना चाहती हैं तो यहां दिए गए कुछ तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानते हैं, इन तरीके के बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-10-08, 17:51 IST

करवा चौथ के त्योहार पर महिलाएं न केवल अपने पति के लिए व्रत रखती हैं बल्कि अपने घर को भी सजाती हैं। ये दिन पति-पत्नि के लिए बेहद ही खास होता है। ऐसे में बता दें कि यदि आप भी इस दिन अपने घर को सजाना चाहती हैं तो यहां दिए गए कुछ तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं। ये तरीके न केवल आपके दिन को यादगार बनाएंगे बल्कि इससे आपके घर को एक अच्छा लुक भी मिल सकता है। ऐसे में जानते हैं, आप अपने घर को करवा चौथ के खास मौके पर कैसे सजाएं। पढ़ते हैं आगे...

रंगोली की पारंपरिक सुंदरता (Traditional Beauty of Rangoli)

ये त्योहार रंगोली के बिना अधूरा है। ऐसे में आप करवा चौथ के शुभ अवसर पर प्रवेश द्वार या पूजा स्थल के पास एक प्यारी सी फूली की रंगोली बना सकती है, लेकिन आप रंगोली में काला-नीला रंग इस्तेमाल न करें।

home decoration

आप लाल, पीला और नारंगी जैसे शुभ रंगों का प्रयोग करें। आप रंगोली के आसपास दीया और मोमबत्ती भी लगा सकती हैं।

झालर और लाइट्स की जगमगाहट (Shimmer of Fairy Lights and Lamps)

रोशनी त्योहार की रौनक को बढ़ाती है। ऐसे में आप करवा चौथ की शाम को खास बनाने के लिए सुंदर-सुंदर लैंप का इस्तेमाल करें। इससे अलग आप झूमर और लालटेन का इस्तेमाल घर के लिविंग रूम में कर सकती हैं। आप फेयरी लाइट्स घर के अंदरूनी हिस्सों में जैसे- पर्दों और पौधे  के आस-पास लगाएं।

फूलों और तोरण की महक (Fragrance of Flowers and Torans)

फूल न केवल शुभता और ताजगी का प्रतीक होते हैं बल्कि इनसे कई सजावट की चीजें बन सकती हैं। ऐसे में आप तोरण और बंदनवार बना सकती हैं।

balcony

वहीं, मुख्य द्वार पर गेंदे के फूल और आम के पत्तों का सुंदर तोरण भी लगा सकती है। फ्लावर से आप पूजा स्थल को सजा सकती हैं और घर के कोनों को ताजे गुलाब, सनफ्लावर आदि फूलों से डेकोरेट कर सकती है। इससे अलग आप ड्राइंग रूम की मेज पर एक आकर्षक फ्लावर वास (Flower Vase) रखें।

इसे भी पढ़ें - Karwa Chauth Mehndi Designs 2025: करवा चौथ पर मेहंदी लगाने का नहीं मिल रहा समय, ट्राई करें 10 मिनट वाली ये सिंपल डिजाइन; हाथों की बढ़ जाएगी रौनक

करवा और पूजा थाली का विशेष डिस्प्ले (Special Display of Karva and Pooja Thali)

करवा चौथ की पूजा में मुख्य करवा और थाली ही होती है, ऐसे में इन्हें खास तरीके से सजाना जरूरी होता है। ऐसे में आप पूजा की थाली को गोटा पट्टी, मोती और छोटे शीशों से सजा सकती हैं।

channi decoration (5)

इससे अलग आप थाली को एक मखमली कपड़े से लपेट सकती हैं, जिससे थाल और भी आकर्षक दिखाई पड़ सकती हैं।

पारंपरिक टेक्सटाइल और पर्दे (Traditional Textiles and Curtains)

घर को त्योहार वाला लुक देने के लिए आप पर्दे और चादरें बदलकर नई का इस्तेमाल करें। ऐसे में आप रंगों का चयन करके सादे पर्दों की जगह गहरे (जैसे मैरून, गोल्ड, डीप रेड) वाले पर्दे लगाएं। इससे अलग आप चमकीले या एम्ब्रॉयडरी वाले कुशन कवर का इस्तेमाल करके अपने रूम को यूनिक बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें - Karwa Chauth 2025 Shubh Muhurat: 10 अक्टूबर को रखा जाएगा करवा चौथ का व्रत? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।