
Winter Pet Care Tips: अक्सर हांड कंपा देने वाली सर्दी न सिर्फ आपके लिए नुकसानदेह साबित होती है, बल्कि आपके घर में पाले गए पालतू जानवरों के लिए भी काफी खतरनाक साबित हो सकता है। वहीं, सर्दियों के मौसम में हम खुद को गर्म रखने के लिए स्वेटर या जैकेट्स से तो खुद को कवर कर लेते हैं, लेकिन इन बातों का जरा भी अंदाजा नहीं लगा पाते है कि हमारे पेट्स को भी ठंड लग सकती है।
सर्दी के मौसम में ठंड, शीतलहर और बर्फ के कारण पालतू जानवरों को कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। इन समस्याओं से बचाव के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। सर्दी के मौसम में पालतू जानवरों को दस्त, उल्टी और बुखार जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। इसलिए, हमें अपने साथ साथ पालतू जानवरों का भी खासतौर पर ख्याल रखना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में पपीज की देखभाल कैसे करें ? जानें
सर्दियों में अपने पालतू जानवर को ठंड से बचाने के लिए उसे गर्म कपड़े, जैसे स्वेटर या जैकेट्स पहनाएं। अगर आपका पालतू जानवर छोटा या कमजोर है, तो उसे गर्म कपड़े पहनाने के साथ साथ हीटर का भी बंदोबस्त कर लेना चाहिए। गर्म कपड़े पहनाते वक्त इन बातों का भी ध्यान रखना चाहिए कि आप इसे समय समय पर बदलते हों, इससे उन्हें मौसमी संक्रमण होने से बचाया जा सकता है।
सर्दियों में ठंड के कारण जानवरों को प्यास अधिक लगती है। इसलिए, यह तय करें कि आपके पालतू जानवर के पास हमेशा ताजा और साफ पानी उपलब्ध होना चाहिए।
सर्दियों में पालतू जानवरों को ठंड लगने, हाइपोथर्मिया या अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए, अपने पालतू जानवर की नियमित तौर पर जांच करें और अगर आपको कोई समस्या दिखाई दे, तो तुरंत पशु चिकित्सक से कॉन्टैक्ट करें।

सर्दियों में भी अपने पालतू जानवर को नियमित तौर पर सूरज की रोशनी में सैर के लिए ले जाना चाहिए। इससे उन्हें एक्टिव रहने में मदद मिलती है और ठंड के कारण होने वाली बीमारियों से बचाया जा सकता है। सूरज की रौशनी पालतू जानवरों को घुमाने से उनकी हड्डियों के साथ साथ पूरे बदन में फायदा होता है।
इसे भी पढ़ें: पालतू जानवर भी सिखा सकता है आपको बहुत कुछ
सर्दियों में भी अपने पालतू जानवर को कोशिश करें हल्का और गर्म यानी प्रोटीन युक्त भोजन दें, साथ ही हर रोज एक चम्मच शहद भी पिला सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें सीमित मात्रा में ही शहद दें, क्योंकि ज्यादा होने पर सेहत पर नुकसान होने का डर होता है। इन बातों का ध्यान रखकर आप अपने पालतू जानवर को सर्दियों में होने वाली समस्याओं से बचा सकते हैं और उसे स्वस्थ रख सकते हैं।

सर्दी के मौसम में अगर आप अपने पालतू जानवर को नया लुक देने के लिए उनके फर को शेव करना चाहते हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी न करें, क्योंकि ऐसा करने से आपके जानवर को ठंड लगने की ज्यादा चांस होती है। साथ ही कोशिश करें, अपने जानवर को फर्श पर न सोने दे, नीचे कुछ गद्देदार बिस्तर बिछा लें।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।