
Karwa Chauth Shayari 2025: तेरे साथ हर लम्हा, हर दिन है खास तेरे बिना हर दिन है जैसे अधूरा एहसास, मुबारक हो आपको करवा चौथ का त्योहार।इन खास मैसेज के साथ आप अपने पार्टनर को दें शुभकामनाएं।
आज यानी 10 अक्टूबर को करवा चौथ का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है। कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाने वाला यह त्योहार पति-पत्नी के लिए बेहद खास होता है। रात में चांद निकलने के बाद अर्घ्य देकर पत्नियां व्रत खोलती हैं। वहीं इस दिन लोग अपने रिश्तेदारों, दोस्तों, परिवारवालों और अपने पार्टनरको शायरी या कोट्स भेजकर शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप अपने पार्टनर के लिए शायरी सर्च कर रहे हैं, तो इस लेख में आज हम आपके लिए चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं।
1. हाथों में पूजा की थाली आई है,
हर चेहरे पर आज लाली छाई है।
चांद की पूजा और पिया का इंतजार,
करवा चौथ की यह पावन घड़ी आई है।
हैप्पी करवा चौथ

2. माथे की बिंदिया चमकती रहे,
हाथों में चूड़ियां खनकती रहें।
पैरों की पायल खनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
3. तेरे बिना अधूरा है मेरा हर एक व्रत,
करवा चौथ पर तुम हो मेरे जीवन का रत्न।
चांद की रोशनी में तेरी छवि बसी हो,
मेरे प्यार की कहानी हर पल सजी हो।
Happy Karwa Chauth 2025

4. आए तो संग लाए खुशियां हजार,
हर साल मनाएं हम करवा चौथ का ये त्योहार।
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाए तुम्हें उम्र हजार साल।
हैप्पी करवा चौथ
इसे भी पढ़ें- Karwa Chauth Wishes & Quotes in Hindi: इन खूबसूरत मैसेज से अपने पार्टनर को दीजिए करवा चौथ की बधाई, रिश्ते में घुलेगी मिठास
5. चांद की चांदनी से भी ज्यादा तू प्यारी है,
करवा चौथ पर दुआ है, तू सदा मेरी साथी है।
तेरे बिना जिन्दगी अधूरी सी लगती है,
तेरी मुस्कान ही मेरी धड़कन बनती है।
हैप्पी करवा चौथ

6. वो चांद कह के गया था कि आज निकलेगा,
तो इंतजार में बैठा हुआ हूं शाम से मैं।
मुझे ये जद है कभी चांद को असीर करूं,
सो अब के झील में एक दायरा बनाना है।
Happy Karwa Chauth 2025
7. करवा चौथ की रात है चांदनी से प्यारी,
इस चांद के संग दुआ है हमारी।
तुझसे है जिन्दगी सारी,
तू मेरा ख्वाब भी है और हकीकत भी।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

8. तेरे लिए हर दिन, हर रात हो खास,
करवा चौथ पर तुम्हें मिल जाए मेरा विश्वास।
तेरे बिना ये पर्व अधूरा सा लगे,
मेरे दिल की धड़कन, तुमसे ही जुड़ जाए।
हैप्पी करवा चौथ
9.सात जन्म हम निभाएंगे एक-दूसरे का साथ,
हर पल रहेंगे साथ, सुख ही नहीं दुख की घड़ी में।
पति-पत्नी बन थामेंगे एक-दूसरे का हाथ,
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी करवा चौथ

10. रंग-बिरंगी चूड़ियों की खनक,
तेरे प्यार की खुशबू से भरी हर सनक।
करवा चौथ का व्रत है,
तेरे साथ हर सुख का अनुभव है।
Happy Karwa Chauth 2025
11. बिना खाए पिए व्रत करना,
प्रेम की अटूट परिभाषा है।
हम यूं ही प्रेम बंधन में बंधे रहें,
मेरे दिल की बस यहीं आशा है।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

12. सुख-दुःख में हम-तुम हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं, सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे।
जो मेरी हर मुस्कान की वजह है,
पतिदेव को करवा चौथ की शुभकामनाएं!
13.व्रत रखा है मैंने सिर्फ तेरी लंबी उम्र के लिए,
हर दुआ की मंजिल है मेरी तेरी खुशियों के लिए।
जब तक है जान, तेरे नाम की हर दुआ करूंगा,
तेरे बिना जीना तो क्या, सांस भी ना लूंगा।
Happy Karwa Chauth 2025

14. तेरा हाथ थाम लिया, तभी जीवन भर रहता है साथ,
प्यार से मनाएंगे करवा चौथ का त्योहार।
तुम्हारे लिए मैंने रखा है व्रत,
तुम्हारे साथ जीवन भर रहना है संग।
हैप्पी करवा चौथ
15. उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा,
आसमां पे चांद पूरा था मगर आधा लगा।
चांद में तू नजर आया था मुझे,
मैंने चांद नहीं देखा था।
हैप्पी करवा चौथ

16. नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी,
चांद की रोशनी ये पैगाम लाई।
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां छाईं,
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको बधाई।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

17. धरा से अम्बर तक फैली है ये मोहब्बत,
करवा चौथ पर तेरा इंतजार है सबसे बड़ी चाहत।
तेरे बिना अधूरी हैं मेरी सारी रौनकें,
तेरे साथ हर लम्हा मेरी सारी खुशियों की बुनकें।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

18.इस रात की चांदनी में तेरा चेहरा चमके,
हर दुआ में तेरा नाम सदा संग रहे।
तेरी खुशियों के लिए, मैं हर पल जीऊं,
करवा चौथ पर तेरा साया मुझ पर रहे।
Happy Karwa Chauth 2025

18. चांद की पूजा और हाथों में मेहंदी,
प्यार का धागा, ये रस्म कितनी प्यारी।
आपकी लंबी उम्र की दुआ करते हैं,
हर जन्म में मिले बस आपकी ही साझेदारी।
19. इस जीवन में मुझे जो मिला है तेरा साथ,
दुःख सारे मिट गए, हुआ खुशियों का आगाज।
करवा चौथ का पावन व्रत, किया है आपके लिए,
आपके प्रेम और सम्मान में मिला है नया रंग मुझे।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

20. तेरे साथ हर लम्हा, हर दिन है खास,
तेरे बिना हर दिन है जैसे अधूरा एहसास।
करवा चौथ मुबारक हो
21. सुख-दुःख में हम-तुम, हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं, सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे।
मेरे हमसफर मुबारक हो हैप्पी करवा चौथ
22. माथे की बिंदिया, हाथों में चूड़ी और दिल में तेरा नाम,
जब तुम सामने होते हो, तभी सफल होता है मेरा हर काम।
हैप्पी करवा चौथ
23. माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चूड़ियां खनकती रहें,
पैरों की पायल झनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे।
करवा चौथ मुबारक
24. जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए
इससे हमारा व्रत सफल हो जाए
हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में
आप आएं और पूरा व्रत सफल हो जाए
हैप्पी करवा चौथ
25. चांद की पूजा करके करती हूं मैं तेरी सलामती की दुआ
तुझे लग जाए मेरी उम्र, यही मांगू दुआ
गम रहे हर पल तुझसे जुदा
करवा चौथ की बधाई
26. तुम हो तो यह व्रत है
तुम नहीं तो ये जिंदगी अधूरी है
हर जन्म में तेरा साथ मिले
बस यही मेरी ख्वाहिश है।
हैप्पी करवा चौथ
27. माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चूड़ियां खनकती रहें,
पैरों की पायल झनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे।
करवा चौथ मुबारक
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।