
बेटियां असल में वो रोशनी हैं, जो अंधेरे घरों में भी रोशनी भर देती हैं, जो खामोशी में भी खुशियों का शोर भर देती हैं। कहते हैं कि बेटियां सौभाग्य से पैदा होती हैं और जिस घर में बेटियों का जन्म होता है, वो बेहद खुशनसीब होते हैं। बेटियों ने बखूबी ने साबित किया है कि वे किसी से कम नहीं हैं और जिंदगी में आगे बढ़ने और खुद को साबित करने का माद्दा रखती हैं। बेटियों को पंख देना, उनके पंखों को परवाज देना और उनके सपनों को हौंसला देना हर माता-पिता की जिम्मेदारी है और समाज के तौर पर हमारा भी यह फर्ज है कि हम बेटियों के जीवन में खुशियों के रंग भरने की कोशिश करें। डॉटर्स डे एक खास दिन है जब आप बेटियों के लिए अपने प्यार को जता सकते हैं, उन्हें बता सकते हैं कि वे कितनी खास हैं और आपके जीवन में उनकी कितनी अहमियत है। इस खास दिन आप इन शायरियों और मैसेजेस के जरिए बेटियों को विश कर सकते हैं।

1.जिस घर में बेटियों का होता है वास,
हर पल होता है खुशियों का एहसास।
हंसी से रोशन होती है दुनिया,
घर में घुल जाती है मिठास।
हैप्पी डॉटर्स डे 2025
2. चिरागों की क्या जरूरत,
मेरी बेटी जब मुस्कुराती है तो घर में उजाला होता है।
खुशियों से सज जाती है जिंदगी और हर मुश्किल का मुंह काला होता है।
हैप्पी डॉटर्स डे

3. खिलती हुई कलियां हैं बेटियां,
हंसती हुई परियां हैं बेटियां।
बेटी मुस्कुराती है, तो घर में आ जाती है बहार
बेटियां हैं रब की नेमत, इन पर लुटाइए ढेर सारा प्यार।
Happy Daughters Day 2025
4. हंसती हुई बेटियां घर में कर देती हैं रोशनी,
घर में बेटी हो तो फिर न रहती है कोई कमी।
जीवन में आ जाती है खुशियों की बहार,
बेटी के आने से खिल जाता है संसार।
Happy Daughters Day!
5. सालों पहले मेरे घर आई एक नन्ही परी
चेहरे पर था जिसके गजब का नूर और आंखे एकदम बड़ी-बड़ी
जब पहली बार थामा था उसने मेरी उंगली,
खिल गई थी मानो खुशियों की कली
मेरी प्यारी बिटिया रानी को बेटी दिवस की शुभकामनाएं

6. पंखों को फैला, तू खुलकर उड़ान भर।
जिंदगी के हर इम्तिहान को तू पार कर।
जरा भी न डरना, न पीछे मुड़कर देखना,
तेरे सपनों को पूरा कर, बस आगे बढ़।
हैप्पी डॉटर्स डे
7. तेरे हर सपने को हम करेंगे पूरा
तेरी किसी ख्वाहिश को न रहने देंगे अधूरा।
ओ मेरी प्यारी बिटिया,
तूने खुशियों से भर दी है हमारी दुनिया।
Happy Daughters Day 2025!

8. तुमसे खूबसूरत कोई तोहफा न मिला,
तुम हो तो जीवन का हर पल खिला।
रब का मुझ पर बड़ा करम हुआ है,
जो मेरे घर में तुम्हारा जन्म हुआ है।
सबसे प्यारी मेरी बिटिया को डॉटर्स डे की शुभकामनाएं
9. कौन कहता है कि सिर्फ बेटे करते हैं नाम रोशन,
मेरी बेटी ने मुझे खुशियों का तोहफा दिया है।
हर छोटे-बड़े पल को उसके साथ मैंने
थोड़ा ज्यादा जिया है।
हैप्पी डॉटर्स डे
10. प्यारी और मासूम है मेरी बिटिया रानी,
कभी है नादान तो कभी बड़ी सयानी।
उसके होने से घर में होती है हलचल,
वो जो न हो तो सूना-सूना लगता है हर पल।
Happy Daughters Day 2025
-1758896624970.jpg)
11. मां की परछाई, पिता का गुरूर होती हैं बेटियां।
जीवन में रंग भरती हैं बेटियां।
बेटियों का होना नहीं है किसी नेमत से कम,
इनके होने से दूर होते हैं सारे गम।
हैप्पी डॉटर्स डे
12. मेरी बिटिया तूने आकर मेरी जिंदगी में भरे थे खुशियों के रंग
जब तूने मुझे पापा कहा था, लगा था दुनिया में भर गए हैं सतरंगी रंग
मेरी उंगली पकड़कर तूने बढ़ाया था अपना पहला कदम
तू आगे बढ़ती रहे, गिर-संभल, उठ-खड़ी हो, मैं हूं तेरे संग।
Happy Daughters Day 2025
13. तू मेरा चांद भी है, मेरा सितारा भी है।
तू मेरा गुरूर है, मेरा सहारा भी है।
तेरे पापा को तुझपर बहुत नाज है,
तू जानती नहीं तू मेरे लिए कितनी खास है।
Happy Daughters Day 2025!
14. बचपन में पूछती थी मुझसे दुनियाभर के सवाल,
छोटे-छोटे कदमों से चलती थी अलबेली सी चाल।
आज भी तेरे होने से ही मेरे जीवन में हैं सारी खुशी
तू है मेरी मुस्कुराहट, मेरा अभिमान और मेरी चेहरे की हंसी।
हैप्पी डॉटर्स डे बिटिया रानी
यह भी पढ़ें- Daughters Day 2025: कब है डॉटर्स डे ? क्या है इसका महत्व और इतिहास
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।