herzindagi
google gemini chhath puja photo ai prompt easy image editing tool

Google Gemini से छठ पूजा की तस्वीरें बनाना भी हुआ आसान, इन Hindi Ai Prompts से ठेकुआ बनाने से लेकर अर्घ्य देने तक हर पोज में बन जाएंगी फोटोज

Gemini से छठ पूजा की फोटो कैसे बनाएं? अगर आपको समझ नहीं आ रह है, तो आप इस आर्टिकल से AI Prompt कॉपी करके आसानी से बना लेंगी। अपनी फोटो के साथ तस्वीरें बनाने के लिए आपको अपनी फोटो भी अपलोड करनी होगी।
Editorial
Updated:- 2025-10-28, 11:15 IST

Gemini से छठ की की फोटो अब हिंदी प्रोम्पट डालकर भी बना सकती हैं। अब AI आपके हर त्योहार की तस्वीरों को खूबसूरत बनाने में मदद कर रहा है। अभी जहां लोगों ने दिवाली और भाई दूज की तस्वीरें AI Prompts की मदद से अलग-अलग कपड़ों और पोज में बनाई, अब उसी तरह लोग छठ की फोटो भी इससे बना रहे हैं। छठ पर्व की शुरुआत शनिवार 25 अक्टूबर से हो रही है और भक्तों के लिए यह त्योहार दिवाली की तरह ही सबसे खास होता है। छठ का त्योहार बिहार और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा उत्साह के साथ मनाया जाता है। ऐसे में अगर आप भी छठ की फोटो बनाने के लिए AI Prompts सर्च कर रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ अच्छे प्रोम्पट्स लेकर आए हैं।

छठ पूजा की फोटो के लिए AI Prompts (Create Chhath Puja Photos With Google Gemini)

AI Prompt- मेरी फोटो को एक पवित्र नदी में घुटनों तक पानी में खड़ा हुआ दिखाओ, जो सूर्योदय के समय उगते सूरज को अर्घ्य दे रही है। उसके हाथ में पीतल का सूप है जिसमें फल, गन्ना और दीये रखे हुए हैं। उसने चमकीले पीले रंग की रेशमी साड़ी पहनी हुई है जिसकी गीली प्लेटें (सलवटें) दिख रही हैं, और उसके माथे पर सिन्दूर लगा है। पानी पर सूरज की किरणें पड़ रही हैं, जिससे उसके चारों ओर एक दिव्य चमक आ रही है।

Create Chhath Puja Photos With Google Gemini

मेरी एक ऐसी फोटो बनाओ जिसमें मैं नदी में खड़ी होकर हाथ में लोटा लेकर पानी गिरा रही हूं.. मैंने लाल और नारंगी रंग की बनारसी साड़ी पहनी है जिसकी गीली सलवटें (प्लेट्स) दिख रही हैं, और एक विवाहित महिला की तरह उसकी नाक से माथे तक सिंदूर की एक लंबी नारंगी रेखा है। पानी के ऊपर कोहरा (या धुंध) तैर रहा है और नरम सुनहरी किरणें उसके शांत चेहरे को रोशन कर रही हैं।

 chhath photo

मेरी एक ऐसी फोटो बनाओं जिसमें मैं नदी किनारे हाथ में सूप लेकर बैठी हूं. सूप में फल रखे हैं। मैंने नारंगी रंग की बनारसी साड़ी पहनी है जिसकी गीली सलवटें (प्लेट्स) दिख रही हैं, और एक विवाहित महिला की तरह उसकी नाक से माथे तक सिंदूर की एक लंबी नारंगी रेखा है। पानी के ऊपर कोहरा (या धुंध) तैर रहा है और नरम सुनहरी किरणें उसके शांत चेहरे को रोशन कर रही हैं।

 chhath puja photo ai prompt

Gemini पर छठ फोटो कैसे बनाएं? (How To Create Chhath Photo With Gemini)

एक महिला सुरज निकलने से पहले सड़क पर धीरे-धीरे चल रही है, एक हाथ से अपनी साड़ी का पल्लू पकड़े हुए है और सिर पर फलों और गन्ने की टोकरी को संतुलित कर रही है। उसने लाल-नारंगी बनारसी साड़ी पहनी है, माथे पर लंबा नारंगी सिंदूर लगा हुआ है, और वह अन्य महिलाओं से घिरी हुई है, सुनहरी स्ट्रीटलाइट्स और दीये उसके चारों ओर एक उत्सव की चमक पैदा कर रहे हैं।

chhath foto prompt

AI Prompt-  मेरी फोट सूर्यास्त के समय कमर तक गहरे पानी में खड़ी हुई दिखओ, और नदी में तैरते हुए चमकते दीयों से घिरी हुई है। उसने सुनहरी किनारी वाली गहरे लाल रंग की साड़ी पहनी है, बाल बंधे हुए हैं, और वह नारियल व दीयों से भरा एक सूप पकड़े हुए है। तस्वीर में एक नरम नारंगी रंग का आसमान और पानी में ढलते सूरज का प्रतिबिंब भी जोड़ो।

How To Create Chhath Photo With Gemini

छठ पूजा पर फल सजाते हुए फोटो (Gemini AI Prompts For Chhath Puja)

AI Prompt-  मेरी फोटो को एक ऐसी महिला में बदल दो, जो एक छत पर सूप को फलों और दीयों से सजा रही है, जहां गन्ने और केले के पत्ते भी रखे हुए हैं। उसने लाल किनारी वाली पीली साड़ी पहनी हुई है और छठ पूजा की तैयारी करते हुए धीरे से मुस्कुरा रही है। तस्वीर में शाम की रोशनी और आस-पास टिमटिमाते छोटे दीये भी जोड़ो।

इसे भी पढ़ें- Gemini Couple Photo Prompt से बना सकती हैं अपने पार्टनर के साथ अलग-अलग तस्वीरें, जानें सिंगल इमेज से कैसे बनेगी कपल्स फोटो

Gemini AI Prompts For Chhath Puja

छठ की AI Photo कैसे बनाएं?

एक महिला को घाट पर सूर्यास्त के दौरान संध्या अर्घ्य देते हुए दिखाओ, जो चमकते दीयों और अन्य भक्तों से घिरी हुई है। उसने सुनहरी किनारी वाली गहरे मैरून रंग की साड़ी पहनी है, उसकी बिंदी और सिंदूर की रेखा दिखाई दे रही है, और वह अपने चेहरे के करीब एक दीया पकड़े हुए है, जिसके पीछे आकाश नारंगी और बैंगनी रंग का हो रहा है।

google gemini chhath puja photo

उसे नदी के किनारे चांदनी रात में खड़ी एक महिला में बदल दें, जिसके हाथ में फलों और दीयों से सजी पीतल की थाली है। उसने लाल बॉर्डर वाली हरी रेशमी साड़ी पहन रखी है, नाक से सिर तक सिंदूर की चमकीली नारंगी धारी है, चांदनी पानी पर चमक रही है, और आसपास तैरते दीये एक शांत, पवित्र माहौल बना रहे हैं।

chhath

छठ की फोटो के लिए प्रोम्पट(Gemini AI Chhath Puja Photos Prompt)

मेरी फोटो को एक ऐसी महिला में बदल दो, जो आंगन में एक मिट्टी के चूल्हे के पास बैठी है और प्यार से ठेकुए का आटा गूंथ रही है। उसने सरसों और लाल रंग की सूती साड़ी पहनी हुई है, नाक से माथे तक लगा नारंगी सिन्दूर उसकी वैवाहिक भक्ति को दर्शा रहा है। उसके बगल में पीतल के बर्तन रखे हैं, और सुबह की हल्की धूप उसके चेहरे पर पड़ रही है, जिससे वह संतुष्टि के साथ मुस्कुरा रही है।

Gemini AI Chhath Puja Photos Prompt

छट की फोटो के लिए AI Prompt- (AI prompts for Chhath Puja)

मेरी फोटो को एक ऐसी महिला में बदल दो, जो नदी में कमर तक गहरे पानी में खड़ी है, और सुनहरे उगते सूरज की ओर हाथ जोड़े हुए है। उसने केसरिया साड़ी पहनी हुई है, जिसकी गीली सलवटें उसके शरीर से चिपकी हैं। उसके माथे पर पारंपरिक बिहारी शैली में लंबा नारंगी सिन्दूर सजा है, सूरज की रोशनी उसके शांत चेहरे पर प्रतिबिंबित हो रही है और पानी दिव्य गर्माहट के साथ चमक रहा है।

इसे भी पढे़ं- Google Gemini पर AI Nano Banana 3D फोटो हर पोज में बना सकती हैं आप, यहां से कॉपी करें अलग-अलग AI Prompt

AI prompts for Chhath Puja

उस महिला को भोर (सुबह) के समय नदी में खड़ी हुई दिखाएं, जो उगते सूर्य की ओर धीरे से एक पीतल का सूप (या सूपड़ा) ऊपर उठा रही है। इस सूप में नारियल, गन्ना और फूल भरे हुए हैं। उसने लाल और नारंगी रंग की बनारसी साड़ी पहनी है जिसकी गीली सलवटें (प्लेट्स) दिख रही हैं, और एक विवाहित महिला की तरह उसकी नाक से माथे तक सिंदूर की एक लंबी नारंगी रेखा है। पानी के ऊपर कोहरा (या धुंध) तैर रहा है और नरम सुनहरी किरणें उसके शांत चेहरे को रोशन कर रही हैं।

chhath puja krte hue photo

टोकरी उठाए हुए छठ पूजा की फोटो बनाने के लिए AI Prompt

एक पारंपरिक महिला सूर्योदय के समय नदी घाट की ओर सड़क पर चल रही है। उसके सिर पर फलों, नारियल और गन्ने से भरी एक बड़ी टोकरी (टोकरी) संतुलन से रखी हुई है। उसने लाल और पीले रंग की रेशमी साड़ी पहनी है, जिसकी गीली चुनटें उसके पैरों को छू रही हैं। उसकी नाक से माथे तक चमकीला नारंगी सिंदूर लगा है, और पीछे से आती कोमल सूरज की रोशनी एक गर्म, दिव्य आभा बना रही है।

google gemini chhath puja photo ai prompt easy image editing tool

छठ पर AI फोटो बनाने के लिए Prompt

एक महिला नदी से अर्घ्य देकर बाहर निकल रही है, उसके हाथ में एक पीतल का लोटा है। उसकी साड़ी थोड़ी गीली है, नारंगी सिंदूर नाक से लेकर माथे तक पारंपरिक बिहारी शैली में लगा हुआ है, और उसके चेहरे पर भक्ति की एक शांत मुस्कान है। पृष्ठभूमि में सूर्योदय की धुंध, गन्ने के खेत और तैरते हुए दीये जगमगा रहे हैं।

google gemini chhath puja photo ai prompt easy image editing tool1

सजायी हुई फलों की टोकरी सिर पर लिए चलती हुई उस महिला के चेहरे का एक सिनेमाई क्लोज-अप बनाएँ, जिसमें नाक से लेकर हेयरलाइन तक नारंगी सिंदूर पर सूरज की रोशनी पड़ रही हो। उसने सुनहरे बॉर्डर वाली मैरून साड़ी पहन रखी है, माथे पर हल्का पसीना है, आँखें शांत औरP2 समर्पित हैं, और बैकग्राउंड में लोग और सुबह की हल्की रोशनी धुंधली दिख रही है।

chhath ai prompt

इसे जरूर पढ़ें: 

Chhath Puja Arghya Muhurat 2025: छठ पूजा के दौरान सूर्यदेव को सुबह और शाम का अर्घ्य कैसे दें? जानें विधि

Chhath Puja Sandhya Arghya Time 2025: आपके शहर में कब होगा सूर्यास्त और क्या है संध्या अर्घ्य का समय, यहां जानें डिटेल

आप इन आसान तरीकों से घर पर ही घाट तैयार कर सकती हैं। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- gemini

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।