herzindagi
gemini ai prompts for karwa chauth images editing and photo generation women

Google Gemini से करवा चौथ की फोटो बनवाना है बिलकुल आसान, इन Hindi AI Prompts से हर फोटो दिखेगी एकदम असली जैसी

Google Gemini से AI Prompts डालकर करवा चौथ पर हर पोज में फोटो बना सकती हैं आप। कॉपी पेस्ट करने से ही आप अलग-अलग तरह की कई फोटो बना लेंगी। इसके लिए आपको केवल आर्टिकल से प्रोम्प्टस कॉपी करना है और Gemini पर पेस्ट कर देना है। इसके साथ आप अपनी फोटो भी एड करें।
Editorial
Updated:- 2025-10-10, 17:39 IST

Google Gemini से करवा चौथ ऐआई प्रॉम्प्ट इस समय हर कोई सर्च कर रहा है। लोग पहले ही अपनी फोटो के साथ करवा चौथ लुक वाली फोटो बना रहे हैं। इससे वह आइडिया लगा रहे हैं कि उनके ऊपर किस तरह की ड्रेस और स्टाइल अच्छा लगेगा। इसके अलावा Gemini से AI Photo बनवाने से उन्हें अलग-अलग पोज का भी आइडिया मिल रहा है। ऐसे में वह करवा चौथ के दिन उसी पोज में फोटो क्लिक करेंगे। करवा चौथ की रात आप उम्मीद लगा सकती हैं कि लोग जेमिनाई से तरह-तरह की फोटो बनाकर अपलोड करेंगे। सोशल मीडिया महिलाओं की खूबसूरत AI Images से भरा रहने वाला है। अगर आप भी कुछ यूनिक करना चाहती हैं, तो पहले ही फोटो बनाकर सेव कर लें। आज के इस आर्टिकल में आपको Karwa Chauth Ai Prompts बताएंगे, जिससे आप 3D फोटो भी तैयार कर सकती हैं।

जेमिनी करवा चौथ AI प्रॉम्प्ट (Gemini Karwa Chauth Images Editing)

मेरी ऐसी फोटो बनाओ जिसमें मैं 90s की रोमांटिक हीरोइन के लुक में नजर आऊं, गुलाबी शिफॉन साड़ी, चूड़ियां और मोती की ज्वेलरी पहने हुए, बालकनी पर खड़ी हूं, जहां लाइट्स और फूल लगे हैं, हाथ में सजाया हुआ छलनी और थाली है, हल्की हवा चल रही है और मैं चांद को देख रही हूँ। फोटो में विंटेज बॉलीवुड का ग्लो हो, लेकिन मेरा चेहरा बिलकुल वैसा ही रहे और त्वचा की बनावट रियलिस्टिक लगे।

karwa chauth saree look ai prompts

Gemini फोटो AI Prompts

ऐसी तस्वीर बनाएं जिसमें मैंने एक पारंपरिक हरी रेशमी साड़ी पहनी है जिसके पल्लू लाल रंग का है, साथ में गहने और गजरा भी है। आप एक बालकनी में खड़ी हैं जहां से शहर का नजारा दिख रहा है, आपके हाथ में एक छलनी और दीयों से सजी थाली है, और ऊपर चांद चमक रहा है। इसमें  हल्का धुंधलापन और चांद की रोशनी और चेहरे की बनावट को एकदम असली रखना है, फोटो नकली नहीं लगनी चाहिए।

image AI Prompts

सिंपल करवा चौथ साड़ी लुक AI Image Prompts

मेरी एक ऐसी फोटो बनाओ जिसमें मैं बॉलीवुड हीरोइन (Diva) जैसी दिखूं। मैंने रोज गोल्ड सैटिन की साड़ी पहनी हो, मेरे बाल खुले और घुंघराले हों, और मैंने बड़े (Statement) झुमके पहने हों। मैं एक बालकनी पर खड़ी हूं जो परी वाली लाइट्स (Fairy Lights) और मोमबत्तियों से सजी हो। मेरे हाथ में पूजा की थाली और छलनी हो, और मैं पूरे चांद को देख रही हूं। फोटो में सपनों जैसा बोकेह (Dreamy Bokeh), सिनेमा जैसी टोन, और लेंस फ्लेयर का असर हो। मेरा चेहरा बिल्कुल पहले जैसा ही रहे और त्वचा (skin) एकदम असली लगे।

image AI Prompts

करवा चौथ साड़ी लुक AI Prompts

एक फोटो बनाओं जिसमें मैंने मॉडर्न बॉलीवुड दिवा की तरह एक चमकीली (सेक्विन) साड़ी पहनी हो, हीरे की ज्वेलरी हो, और उसके बाल खुले और घुंघराले होने चाहिए।  फोटो में मैं एक छत पर खड़ी हूं, जहां से शहर की जगमगाती लाइटें (city lights) दिख रही हों। हाथों में करवा चौथ की थाली और छलनी हो, और वह चांद की तरफ देख रही हो। सबसे जरूरी बात, उसका चेहरा बिल्कुल वही रहना चाहिए जैसा अभी है, और उसकी त्वचा एकदम असली (realistic skin texture) दिखनी चाहिए।

AI Prompts for image

उसे गहरे लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनाओ, साथ में मंदिर वाले गहने और माथे पर बड़ी लाल बिंदी भी लगानी है। वह रात में पूरे चांद के नीचे, दक्षिण भारत के मंदिर के ऊंचे दरवाजे (गोपुरम) के पास खड़ी हो। उसके हाथ में छलनी हो, जिसमें जलते दीये की हल्की रोशनी उसके चेहरे पर पड़ रही हो। इसमें थोड़ी दानेदार, पुरानी फिल्मों जैसी सुनहरी रोशनी और रंगत डाल देना, लेकिन उसका चेहरा जैसा है वैसा ही दिखना चाहिए।

Gemini Karwa Chauth Images Editing

Gemini करवा चौथ AI Prompts 

आप करवा चौथ के लिए फोटो बनवा रही हैं, तो आपको प्रोम्प्टस में हाथों में पूजा की थाली, छलनी और दीपक जैसी चीजें डालनी होगी। इस प्रोम्पट्स से आप फोटो में एथनिक लुक में नजर आएंगी। लाल रेशमी साड़ी (crimson silk saree) पहने आपके हाथ में पूजा की थाली होगी। जमीन पर रंग-बिरंगी रंगोली बनी होगी, जिसके बीच में आप खड़ी होंगी। इस प्रॉम्प्ट को डालते हुए आप अपनी फोटो अपलोड करें। इससे आपकी फोटो के साथ ऐसी इमेज बन जाएगी। फोटो में लटकते लालटेन और हल्की धुंधली चांदनी इसकी खूबसूरती और बढ़ा देगी। फोटो में आप जरी की किनारी वाली लाल रेशमी साड़ी पहने हुए दिखेगी।

मेरी फोटो को एक बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाना है। उसने लाल रंग की सिल्क साड़ी पहनी हो जिस पर सुनहरी कढ़ाई हो। उसने कुंदन की ज्वेलरी पहनी हो और उसके बालों में गजरा लगा हो। वह एक बहुत सुंदर सजे हुए लिविंग रूम में खड़ी हो, जहाँ दीये, मोमबत्तियाँ और फूल हर जगह हों। अपने हाथों में वह पूजा की थाली और छलनी लिए हुए हो और खिड़की से दिख रहे चाँद की तरफ़ देख रही हो। पूरी तस्वीर में सॉफ्ट वॉर्म लाइटिंग हो और हां,  महिला का चेहरा मेरी फोटो की तरह बिल्कुल वही रहना चाहिए, उसकी त्वचा की बनावट (skin texture) एकदम असली दिखनी चाहिए।

ai image

करवा चौथ AI Prompts-  ऐसी फोटो बनाओ जिसमें वह रात में एक सुंदर हवेली के आंगन में खड़ी हो। उसने लाल रेशमी साड़ी पहन रखी हो, जिसमें ज़री का काम हो। वह मुस्कुराते हुए चाxद की ओर देख रही हो और हाथ में दीया और छलनी वाली पूजा थाली पकड़े हो। फर्श पर रंगोली, झूलते हुए लालटेन और हल्की चांदनी हो। उसके असली चेहरे को वैसे ही रखें और पूरी तस्वीर में सपनों जैसा और रोमांटिक माहौल हो। मेरी फोटो के साथ बनाना है। 

Gemini Karwa Chauth Images Editing

करवा चौथ फोटो AI Prompts (Gemini Karwa Chauth Images Editing AI Prompts)

मेरी फोटो को 90 के दशक की बॉलीवुड हीरोइन जैसा बना दो। उसे हल्के गुलाबी रंग की सिल्क की साड़ी पहनाओ, मोतियों के गहने और बालों में सुंदर सा जूड़ा हो जिस पर गजरा लगा हो। वह एक खूबसूरत सजी हुई हवेली की बालकनी के पास खड़ी हो। चांद की रोशनी उसके चेहरे पर पड़ रही हो और वह छलनी से मुस्कुरा रही हो। फोटो में पुरानी, सपने जैसी फिल्म वाला हल्का धुंधलापन और वॉर्म टोन डालो। मेरा चेहरा जैसा है वैसा ही दिखना चाहिए।

Gemini Karwa Chauth Images Editing AI Prompts

करवा चौथ लहंगा लुक AI Prompts( Gemini Saree Look AI Prompts)

इस बार मेरी फोटो में मैंने क्रीम और मरून रंग की साड़ी पहनी हो, मेकअप बहुत कम हो, और उसके बालों का टाइट जूड़ा (sleek bun) बना हो। वह एक आरामदायक अपार्टमेंट के लिविंग रूम में खड़ी हो, जहां एक खिड़की के पास फेयरी लाइट्स और दीये जल रहे हों। उसके हाथों में उसकी करवा थाली और छलनी हो, और वो खिड़की से बाहर चांद की तरफ देख रही हो। पूरी तस्वीर में एक सिनेमाई चमक (cinematic glow) और गहराई होनी चाहिए। सबसे जरूरी बात, उसका चेहरा बिल्कुल वही रहना चाहिए जैसा अभी है, और उसकी त्वचा एकदम असली (realistic skin texture) दिखनी चाहिए।

Gemini Saree Look AI Promptsे

मेरी ऐसी फोटो बनाओ जिसमें मैं रॉयल दुल्हन के लुक में नजर आऊं, गहरी मैरून लेहंगा पहने हुए जिस पर खूबसूरत गोता-पट्टी का काम हो, माथे पर बोर्ला और हाथों में भारी चूड़ियां हों। मैं महल की छत पर खड़ी हूं, जहां लालटेन जली हुई हैं, हाथ में सजाया हुआ छलनी और थाली है, और चांदनी के नीचे खड़ी हूं। फोटो में सिनेमाटिक गोल्डन टोन और हल्की धुंध हो, लेकिन मेरा चेहरा बिलकुल वैसा ही रहे और त्वचा की बनावट रियलिस्टिक लगे।

Gemini Saree Look AI Prompts

करवा चौथ दुल्हन लुक में मनाने के लिए AI प्रॉम्प्ट(Gemini Karwa Chauth AI Prompts)

करवा चौथ ब्राइडल फोटो प्रॉम्प्ट उनके लिए है, जिनका इस साल पहला करवा चौथ होने वाला है। इस फोटो में आप एकदम रॉयल मूड और बॉलीवुड सीन में नजर आएंगी। फोटो में आप आप चांद को छलनी से देखते हुए नजर आएंगी, आपके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान होगी। मोटे झुमके, चौड़ा हार, मांग टीका और चूड़ियां भी आपने पहनी होंगी। इसमें एक महिला आलीशान शाही महल की छत पर करवा चौथ मना रही होगी। 90s लुक में फोटो होगी, थाली पकड़े हुए है और छलनी से चांद को देख रही है। आप साड़ी का रंग प्रॉम्प्ट में डालकर बदल सकती हैं। आप जिस तरह की साड़ी चाहती हैं, उसी तरह की डिटेल्स डालें।

Karwa Chauth AI Prompts in Hindi- मेरी फोटो के साथ ऐसी फोटो बनाओ जिसमें इंडियल दुल्हन करवा चौथ मना रही हो, और वह रात में एक शानदार शाही महल की छत पर खड़ी हो। उसके हाथों में 90 के दशक की स्टाइल के सोने के गहने, चूड़ियां और मेहंदी हो। वह सजाए हुए करवा चौथ की थाली पकड़ रही हो और छलनी के से चांद को देख रही हो। फोटो के पीछे हल्की पीली फेयरी लाइट्स, और चांद भी हो।चेहरा असली लगना चाहिए।

Gemini Karwa Chauth AI Prompts

करवा चौथ पोज आइडिया (Karwa Chauth AI Prompts) 

ऐसी फोटो बनाओ जिसमें वह करवाचौथ की रात एक बालकनी में खड़ी हो। उसने लाल रेशमी साड़ी पहन रखी हो, बालों में हल्के कर्ल हों और गहने बहुत सिंपल हों। बालकनी की रेलिंग पर फेयरी लाइट्स लगी हों, पीछे आसमान में चांद चमक रहा हो और नीचे शहर की लाइट्स दिख रही हों। असली चेहरा लगना चाहिए। फेस टेक्सचर भी रियल लगना चाहिए।    पूरी तस्वीर में सादगी भरा, खूबसूरत और मॉडर्न फेस्टिव माहौल होना चाहिए।

Karwa Chauth AI Prompts

करवा चौथ फोटो पोज आइडिया AI Prompts (Karwa Chauth Image Poses Prompts)

मेरी फोटो को 90 के दशक की बॉलीवुड डीवा जैसा बना दो। उसे शाही नीले रंग की शिफॉन साड़ी, चांदी के गहने और चूड़ियां पहनाओ। वह एक झील के पास खड़ी हो जिसमें चांद की रोशनी दिख रही हो, और बैकग्राउंड में महल की लाइटें जगमगा रही हों। फोटो में सपने जैसा धुंधलापन, पुरानी फिल्मों वाली हल्काविंटेज ग्लो और बॉलीवुड वाला सिनेमैटिक टेक्सचर डालो। उसका चेहरा और स्किन बिलकुल असली जैसे दिखना चाहिए।

Karwa Chauth Image Poses Prompts

सिंपल करवा चौथ पोज आइडिया AI Prompts 

मेरी ऐसी फोटो बनाओ जिसमें मैं शानदार साड़ी लुक में दिख रही हूं, सुनहरी सिल्क साड़ी पहने हुए लाल बॉर्डर के साथ, कुंदन ज्वेलरी और बालों में गजरा सजाया हुआ। मैं राजसी आंगन में खड़ी हूं, पूरी चांदनी के नीचे, हाथ में पूजा की थाली और छलनी पकड़े हुए जिनमें जगमगाता दीयां हैं। फोटो में हल्का फिल्म ग्रेन, विंटेज बॉलीवुड ग्लो और लेंस फ्लेयर हो, लेकिन मेरा चेहरा बिल्कुल वैसा ही रहे और त्वचा की बनावट रियलिस्टिक लगे।

Gemini Ai Prompts For Women for karwa chauth

आउटडोर करवा चौथ फोटो प्रॉम्प्ट डालेंगे (Gemini Ai Prompts For Women)

आउटडोर करवा चौथ फोटो प्रॉम्प्ट डालने के लिए यह बेस्ट होगा। करवा चौथ की रात इस फोटो में आप पूरे दिल से चांद को निहार रही है। इसमें आपने पेस्टल रेड लहंगा पहना होगा, जिस पर बहुत ही नाजुक कढ़ाई और फूलों का डिजाइन बना होगा। आस-पास फूलों का नजारा और गार्डन होगा, जिस पर लाइटिंग होगी। ये फूलों की खुशबू और रंग तस्वीर में एक अलग ही ताजगी और नर्मी लाएंगे। फोटो पूरी तरह से रियलिस्टिक होगी, यानी ऐसा लगेगा कि यह कोई एडिटेड फोटो नहीं, बल्कि सच में आप वहीं खड़ी हैं। अगर आप इस बार आपके पति आपको कहीं बाहर नहीं लेकर जा रहे हैं या आप नए कपड़े नहीं खरीद पा रही हैं, तो इस तरह से प्रॉम्प्ट बना कर डाल सकती हैं। इस तरह आप कपड़े का रंग भी बदल सकती हैं।

Hindi AI Prompts-  इस फोटो को ड्रीमी आउटडोर करवाचौथ सेलिब्रेशन की तस्वीर में बदलें। जिसमें वो ऐसे गार्डन में खड़ी होंगी जिसमें फेयरी लाइट्स लगी हों। उन्होंने हाथ में थाली ली हो और लहंगे का रंग हल्का लाल हो। लहंगे में एम्ब्रॉयडरी भी होनी चाहिए। इस तस्वीर में उसका चेहरा बिल्कुल असली होना चाहिए और स्किन टेक्सचर रियल लगना चाहिए।

Gemini Ai Prompts For Women

करवा चौथ पोज फोटो आइडिया (Google Gemini Photo Prompts)

रात में किसी शांत नदी किनारे आप इस फोटो में नजर आएंगी। यह एक जादुई करवा चौथ का तरह रहने वाला है। फोटो में आपने गहरे लाल रंग का लहंगा पहना होगा, जो बेहद खूबसूरत होगा। लहंगे पर जिस पर शीशे का काम होगा, इसपर आपने खूबसूरत गहने भी पहने होंगे। आप इसमें नदी के किनारे खड़ी होगी पानी पर चमकते हुए चांद की रोशनी भी होगी। आपका पल्लू उड़ रहा होगा और आप छलनी से चांद को देख रही होंगी। नदी पर तैरते दीये, हल्की धुंध और टिमटिमाते तारे इस फोटो को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देंगे। अगर आप करवाचौथ पर कहीं बाहर नहीं जा पा रही हैं, तो आप इस तरह से फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल सकती हैं। किसी को भरोसा भी नहीं होगा कि यह AI जनरेटेड है।

Karwa Chauth Hindi AI Prompts-  एक करवा चौथ की फोटो बनाओ, जिसमें लड़की रात के समय एक शांत नदी के किनारे पर हो। उसने गहरे मैरून रंग की लहंगा पहना हो, जिसमें मिरर वर्क और हो। वह नदी के किनारे खड़ी हैं और चांदनी को छलनी में पकड़कर चांद को ओर देख रही हो। नदी पर तैरते हुए दीये, हल्की धुंध और झिलमिलाते सितारे जोड़ें हों।चेहरा रियल लगे, स्कीन टोल भी असली लगना चाहिए। 

इसे भी पढे़ं- Google Gemini से करवा चौथ पर चांद देखते हुए कपल फोटो बनाने के लिए AI Prompt देखे यहां, इन से अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पोज देकर खूबसूरत तस्‍वीरें बना सकती हैं आप

Google Gemini Photo Prompts

90 रेट्रो लुक करवा चौथ छलनी फोटो आइडिया (Gemini Photo Prompts for Karwa Chauth)

90 रेट्रो लुक करवा चौथ छलनी फोटो आइडिया आपको पसंद आएगा। इसमें आप हल्के मेकअप के साथ सिंपल प्लेन साड़ी में नजर आएंगी। चटक लाल शिफॉन की साड़ी आप के ऊपर सुंदर लगने वाली है। भारी सोने के गहने, बालों में गजरा और हाथों में मेहंदी इस फोटो की खूबसूरती और बढ़ा देगी। इस फोटो में आप पूर्णिमा के चांद के साथ एक महल के आंगन के सामने खड़ी होंगी। आप छलनी में से देख रही होंगी और फोटो आकर्षित लगेगी। इसमें आपकी साड़ी हवा में उड़ रही होगी, जो और भी ज्यादा फोटो को स्टाइलिश बनाएगी।

Google Gemini Prompts- ऐसी फोटो बनाओ जिसमें वह 90 के दशक की बॉलीवुड हीरोइन स्टाइल में करवा चौथ मना रही हो। उसने चमकदार लाल चिफॉन साड़ी, भारी सोने के गहने, बालों में गजरा और हाथों में मेहंदी लगी हो। वह महल के आंगन के सामने खड़ी हो,  चांद को छलनी के जरिए देख रही हो, जैसे पुराने फिल्म पोस्टर में दिखता था। तस्वीर में ग्रेनी विंटेज सिनेमैटिक टेक्सचर हो। उसके असली चेहरे को वैसे ही रखें, त्वचा रियल लगनी चाहिए। पूरे दृश्य में रेट्रो बॉलीवुड का माहौल हो।

इसे भी पढे़ं- Google Gemini पर कपल्स प्री वेडिंग शूट की तस्वीरें बनाने के लिए AI Prompt पढ़ें यहां, सिंगल इमेज से भी बना लेंगी कपल्स फोटो

Gemini Photo Prompts for Karwa Chauth

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- gemini

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।