
पांच दिनों तक चलने वाले दीपावली के मौके पर लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं। दिवाली का पर्व धनतेरस के दिन से शुरू होता है। इसके अगले दिन नरक चतुर्दशी यानी छोटी दीवाली का दिन मनाया जाता है। फिर बड़ी दिवाली, इस मौके पर लोग माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है। देशभर में इस बार यह त्योहार 18 अक्तूबर से लेकर 22 तारीख तक मनाया जाएगा। इसी में से एक है धनतेरस का पर्व, जो 18 तारीख को मनाया जाएगा। इस मौके पर लोग धन की देवी मां लक्ष्मी, धन के कोषाध्यक्ष भगवान कुबेर, और आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वन्तरि की पूजा करते हैं। साथ ही एक-दूसरे को बधाई देते हैं। इस लेख में आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा धनतेरस को कोट्स लेकर आएं हैं, जिसे आप अपने रिश्तेदार, दोस्तों और करीबियों को भेज सकते हैं।
1. दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो।
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों।

2.गणेश जी की कृपा, लक्ष्मी जी का साथ,
खुशियों से भरा हो आपका हर प्रभात।
धन-धान्य से भर जाए आपका यह त्योहार,
शुभ धनतेरस, मेरी तरफ से आपको प्यार।
3. सोने का रथ, चांदनी की पालकी,
बैठकर जिसमें है मां लक्ष्मी आई।
देने आपको और आपके परिवार को,
धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई।

4.दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार।
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार।
5. दीपों की ये जगमगाहट,
हर शाम लाये खुशियों की आहट।
मां लक्ष्मी करे आपके घर में वास,
शुभ हो आपके लिए धनतेरस का प्रकाश।

6. धन धन्वंतरि वैद्यराज की कृपा से,
सेहत और समृद्धि नित घर में आए।
इस पावन पर्व पर आपकी हर इच्छा हो पूरी,
धनतेरस की आपको ढेर सारी बधाई।
Happy Dhanteras 2025
7. आपके घर में धन की बरसात हो,
सुख-शांति का सदा वास हो।
हर संकट का नाश हो आपके जीवन से,
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

8.खुशियों की सौगात लेकर आया यह त्यौहार,
धन-धान्य से भर जाए आपका घर संसार।
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद रहे आपके साथ,
हर दिन मिले उन्नति का नया अवसर खास।
Happy Dhanteras 2025
9. मिट्टी के दीये जलें, हर कोना रोशन हो,
आपके जीवन से हर अंधेरा दूर हो।
रिद्धि-सिद्धि के दाता गणपति विराजें द्वार,
शुभ हो आपके लिए धनतेरस का त्योहार।

10. बाजार से आज आप धन खरीद लाएंगे,
पर साथ में सुख और समृद्धि भी पाएंगे।
हर पल आपका मंगलमय हो,
धनतेरस की बधाई स्वीकार करें।
11.लक्ष्मी आएगी इतनी कि सब जगह नाम होगा,
दिन-रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा।
घर-परिवार में खुशियों का धाम होगा,
धनतेरस का यह पर्व बहुत शुभ होगा।

12. खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं।
सुख और समृद्धि आपके आंगन में झिलमिलाएं,
Happy Dhanteras 2025
13. धन्वंतरि देव की कृपा आपके साथ हो,
आप पर स्वास्थ्य का आशीर्वाद हो।
कभी न हो कोई दुःख, न कोई समस्या,
हर पल खुशहाल हो आपकी दुनिया।

14. दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो,
हीरे-मोती सा आपका ताज हो।
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
यह धनतेरस आपके लिए बहुत खास हो।
15. धनतेरस का शुभ अवसर है आया,
हर तरफ खुशियों का माहौल है छाया।
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले आपको,
सुख-समृद्धि से भर जाए आपकी काया।

16. सोने के रथ पर सवार होकर,
आज मां लक्ष्मी आपके द्वार आएं।
सुख-समृद्धि और धन की वर्षा से,
आपका जीवन हमेशा जगमगाएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।