
हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस साल अहोई अष्टमी 24 अक्टूबर, दिन गुरुवार को मनाई जाएगी। अहोई अष्टमी के दिन माताएं अपनी संतान के लिए व्रत रखती हैं और माता अहोई की पूजा करती हैं। ऐसा माना जाता है कि अहोई अष्टमी के दिन जो भी माता अपनी संतान के लिए व्रत रखी हैं उनकी संतान का भाग्य चमक उठता है। संतान के जीवन में सुख-समृद्धि का वास स्थापित होता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि अहोई अष्टमी के दिन क्या है चांद के निकलने का समय और किस मुहूर्त में करें चंद्रमा की पूजा एवं कब दें अर्ध्य।

अहोई अष्टमी की पूजा का शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर, दिन गुरुवार को शाम 5 बजकर 42 मिनट से शुरू हो रहा है। वहीं, इसका समापन 6 बजकर 58 मिनट पर होगा। ऐसे में पूजा के लिए कुल अवधि लगभग 1 घंटा 16 मिनट है।
यह भी पढ़ें: Ahoi Ashtami 2024: अहोई अष्टमी न करें ये गलतियां, संतान को पहुंच सकता है नुकसान
अहोई अष्टमी के दिन चांद-तारे देखना शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि अहोई अष्टमी के दिन चांद-तारे देखने से संतान का स्वास्थ्य अच्छा होता है। ऐसे में चांद और तारे देखने का मुहूर्त शाम को 6 बजकर 6 मिनट से है।

अहोई अष्टमी के दिन चंद्रोदय का समय रात 11 बजकर 56 मिनट माना जा रहा है। ऐसे में चंद्रमा को अर्घ्य ठीक 12 बजे देना शुभ रहेगा क्योंकि 1 बजकर 58 मिनट पर अहोई अष्टमी की तिथि का समापन हो जाएगा।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर अहोई अष्टमी के दिन किस शुभ मुहूर्त या कौन से शुभ योगों में करें अहोई अष्टमी की पूजा और क्या है इस दिन चांद-तारे दिखने का शुभ समय।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।