
उत्तर प्रदेश का कानपुर शहर कई वजहों से काफी लोकप्रियहै, मगर सबसे ज्यादा फेमस हैं यहां की मार्केट्स। खासतौर पर जब कोई त्योहार आता है, तो कानपुर की लगभग सभी मार्केट्स की रौनक बढ़ जाती है। कानपुर की ही सीसामऊ मार्केट लेडीज की शॉपिंग के लिए काफी फेमस है। करवा चौथ के त्योहार के लिए भी आप यहां शॉपिंग करने आ सकती हैं। यहां आपको सस्ते और लेटेस्ट डिजाइंस वाले लहंगे, साड़ी, ब्लाउज, जूते-चप्पल और ज्वेलरी सभी कुछ मिल जाएगा, तो चलिए आज हम आपको इस मार्केट के बारे में कुछ रोचक जानकारी देते हैं और बताते हैं कि आप यहां से क्या-क्या खरीद सकती हैं।
सीसामऊ मार्केट साउथ कानपुर में है। यह इलाका पंजाबियों से भरा हुआ है, इसलिए यहां पर आपको लेटेस्ट वेराइटी का सामान खूब देखने को मिल जाएगा। यहां आस-पास आपको गुमटी नंबर-5 की मार्केट और दर्शन पूर्वा की मार्केट भी मिल जाएंगी।
सीसामऊ मार्केट आने के लिए आपको बहुत सारे साधन मिल जाएंगे। अगर आप कानपुर सेंट्रल की तरफ से यहां आ रही हैं, तो आप ऑटो या टेंपो ले सकती हैं। मात्र 50 से 100 रुपये के किराए में आप यहां तक पहुंच जाएंगी। वहीं आप यदि गोविंद नगर इलाके से यहां आ रही हैं, तो यह मार्केट केवल 3 किलोमीटर ही दूर है और यहां आने के लिए आप रिक्शा या ऑटो ले सकती हैं।

सीसामऊ मार्केट सप्ताह में 6 दिन खुला रहता है और हर सोमवार को बंद रहता है। यहां आने के लिए सबसे अच्छा दिन मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार है क्योंकि शनिवार और रविवार यहां बहुत ज्यादा भीड़ रहती है। यह मार्केट 12 बजे तक पूरी तरह से खुल जाता है और रात 8 बजे तक आप यहां पर आराम से शॉपिंग कर सकती हैं। वैसे दोपहर 3 बजे के बाद से लेकर शाम 7 बजे तक यहां शॉपिंग करने का बेस्ट टाइम है।
वैसे तो यहां आपको बड़े और छोटे हर तरह के शोरूम मिल जाएंगे, जहां से आप कपड़े से लेकर चप्पल-जूते तक खरीद सकती हैं। मगर यहां की कुछ शॉप्स ऐसी हैं, जहां आप लहंगा,साड़ी, सलवार सूट और अन्य वेराइटी के कपड़ों को खरीदते वक्त थोड़ी बहुत बार्गेनिंग भी कर सकती हैं। इतना ही नहीं, आप यहां पर किराए पर ड्रेसेस भी खरीद सकती हैं। इसके अलावा आपको सस्ती और महंगी हर तरह की ज्वेलरी यहां मिल जाएगी। इस मार्केट में स्ट्रीट शॉप्स भी हैं, जहां दुकानों से भी सस्ता सामान मिलता है।
इसे भी पढ़ें: Johari Bazar: करवा चौथ की खरीदारी के लिए बेस्ट है जयपुर का ये फेमस बाजार, कम बजट में करें ज्वेलरी से लेकर साड़ी की शॉपिंग

इतना ही नहीं, करवा चौथ के लिए बैंगल सेट, ज्वेलरी सेट, साड़ी, लहंगे या इंडो वेस्टर्न ड्रेस खरीदनी है, तो आपको कई दुकानों में स्पेशल डिस्काउंट तक मिल जाएगा। यहां आप 2000 से 5000 रुपये के बीच में बहुत अच्छा लहंगा खरीद सकती हैं, वहीं साड़ी भी आपको 500 रुपये से 1000 रुपये तक में मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर गाजियाबाद की इस मार्केट से बनवाएं चूड़ियों का सेट, हाथ लगेंगे खूबसूरत
तो फिर देर किस बात की, अभी तक करवा चौथ की शॉपिंग नहीं की है, तो एक बार सीसामऊ मार्केट आपको जरूर आना चाहिए। यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए देखती रहें हरजिंदगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।