herzindagi
image

Maggi Spring Roll Recipe: 15 से 20 मिनट में बनाएं डिलीशियस मैगी स्प्रिंग रोल, टेस्ट ऐसा कि रोजाना खाने का करेगा मन

अगर आप भी कुछ अच्छा और टेस्टी खाने का सोच रही हैं, तो अब आप एक जैसे नाश्ते के बजाय कुछ डिलिशियस ट्राई कर सकती हैं। आज हम आपको टेस्टी मैगी स्प्रिंग रोल रेसिपी बताएंगे, जिसे आप कम समय में घर पर बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-30, 12:51 IST

एक जैसी डिश खाकर बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े भी बोर होने लगते हैं। ऐसे में अगर आप भी प्लेन मैगी या पोहा,समोसा, चीला खाकर बोर हो गई हैं और कुछ यूनिक ट्राई करने का सोच रही हैं, ये खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। आज हम आपको एक ऐसी खास डिश के बारे में बताएंगे, जिसे आप कम समय में घर पर बनाकर तैयार कर सकती हैं। इस नई डिश को एक बार खाने के बाद आपके बच्चे और घर के अधिकतर सदस्य दोबारा खाने के लिए इस डिश की डिमांड करेंगे। आइए जानते हैं इस खास डिश के बारे में।

मैगी स्प्रिंग रोल रेसिपी

अगर आप भी घर पर रहकर कम समय में स्पेशल और डिलीशियस डिश खाना चाहती हैं, तो अब आप टेस्टी मैगी स्प्रिंग रोल तैयार कर सकती हैं। आज हम आपको इतनी आसान मैगी स्प्रिंग रोल रेसिपी बताएंगे, जिसे आप कभी भी बना सकती हैं।

इस तरह की डिश को अगर आप अपने बच्चों के टिफ़िन में देती हैं, तो इसे देखते ही बच्चा नाटक करने के बजाय इस टेस्टी फूड को बड़े चाव से इस खाएगा। आप इस खास डिश को घर में आने वाले मेहमानों के लिए भी बनाकर तैयार कर सकती हैं।  मैगी स्प्रिंग रोल बच्चों और बड़ों, दोनों के लिए एक झटपट और मजेदार नाश्ता हो सकता है। इसे बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत लगेगी। जैसे -

1 - 2025-10-29T165102.162

इसे जरूर पढ़ें- मैगी बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान

मैगी स्प्रिंग रोल बनाने के सामग्री -

  • एक छोटा पैकेट मैगी
  • बारीक कटा प्याज
  • थोड़ी बारीक कटी शिमला मिर्च
  • 1/2 बारीक कटी हुई पत्तागोभी
  • मैगी मसाला 2 पैकेट
  • सोया सॉस
  • तेल
  • 2 बड़े चम्मच मैदा 
  • थोड़ा पानी 

मैगी से स्टफिंग तैयार करने का तरीका -

  • आप घर पर रहकर आसानी से टेस्टी मैगी स्प्रिंग रोल बना सकती हैं।  इसके लिए सबसे पहले आप स्टफिंग तैयार करें। 
  • मैगी से स्टफिंग तैयार करने के लिए आप कड़ाही में 2 चम्मच तेल गरम करें, फिर उसमें बारीक कटा प्याज और हरी मिर्च डालकर भूनें।
  • अब इसमें कटी हुई शिमला मिर्च और पत्ता गोभी डालकर कुछ मिनट के लिए भूनें। इन्हें हल्का क्रंच रहने दें। 
  • अब कड़ाही में लगभग 2 कप पानी डालें, फिर मैगी डालकर मैगी मसाला मिक्स कर दें।
  • अब आप इसमें थोड़ी देर के बाद सोया सॉस और स्वादानुसार नमक मिलाएं।
  • अब आपकी स्टफिंग तैयार है, इसे ड्राई होने तक पकाएं और फिर ठंडा कर लें।

रोल बनाने के लिए करें ये -

  • रोल बनाने के लिए आप बाजार से स्प्रिंग रोल शीट खरीद कर लाएं, फिर उसके एक सिरे पर बीच में 1-2 बड़े चम्मच मैगी की स्टफिंग रखें।
  • अब शीट के दोनों किनारों को अंदर की तरफ मोड़ें, फिर स्टफिंग वाले सिरे को उठाकर कसकर आगे की तरफ रोल करें। 
  • इसी तरह सभी रोल्स तैयार कर लें। उसके बाद एक कढ़ाई में स्प्रिंग रोल को फ्राई करें, जब ये हलके गोल्डन हो जाएं तो इन्हें निकाल लें।
  • अब आप इन गरमागरम मैगी स्प्रिंग रोल्स को टोमेटो कैचप चटनी के साथ परोस सकती हैं।   



    2 - 2025-10-29T165104.329

इसे जरूर पढ़ें- 5 मिनट में बनने वाली 'हक्‍का मैगी' की आसान रेसिपी सीखें

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik   

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।