herzindagi
who is Puja Tomar

Puja Tomar: यूपी की बेटी ने अमेरिका में रच दिया इतिहास, UFC में जीत दर्ज करने वाली बनीं पहली भारतीय महिला

उत्तर प्रदेश की पूजा तोमर ने UFC 2024 में रेयान डॉस सैंटोस को हराकर जीत हासिल की है। इसी के साथ, उन्होंने अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप में जीतने वाली पहली भारतीय महिला फाइटर बनकर इतिहास रच दिया है।
Editorial
Updated:- 2024-06-10, 14:40 IST

मिक्स मार्शल आर्ट में 'द साइक्लोन' के नाम से मशहूर भारतीय महिला फाइटर पूजा तोमर ने UFC में जीतकर इतिहास रच दिया। वह फाइटर के रूप में अपना डेब्यू करते हुए अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप में जीत हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला फाइटर बन गई हैं। उत्तर प्रदेश की रहने वाली पूजा तोमर ने रविवार को अपने डेब्यू मैच में रेयान अमांडा डॉस सैंटोस को हराकर जीत हासिल की है। 

मैच में पूजा तोमर और डॉस सैंटोस के बीच दमदार मुकाबला हुआ। इस दौरान दोनों फाइटर्स ने अपनी ताकत का बेहतरीन प्रदर्शन भी किया, लेकिन पूजा के आगे सैंटोस की एक न चली और आखिरकार यूएफसी मैच की ट्रॉफी को पूजा ने अपने नाम कर लिया।

जीतने के बाद पूजा तोमर ने कही ये बातें

पूजा ने जीतने के बाद कहा, मैं दुनिया को दिखाना चाहती हूं कि भारतीय फाइटर्स हारे हुए नहीं हैं। हम आगे बढ़ रहे हैं, हम रुकने वाले नहीं हैं, हम जल्द ही UFC चैंपियन बन जाएंगे। यह जीत मेरी नहीं है, यह सभी भारतीय फैंस और सभी भारतीय फाइटर्स की जीत है। मुझे भारतीय ध्वज के साथ रहने पर बहुत गर्व महसूस हुआ। मेरे रोंगटे खड़े हो गए। कोई दबाव नहीं था, मैंने बस यही सोचा कि 'मुझे जीतना है'। मैंने दो या तीन मुक्के खाए, लेकिन मैं ठीक हूं। मैं खुद को बेहतर बनाने जा रही हूं और आगे बढ़ रही हूं।

इसे भी पढ़ें- 20 साल पहले शहीद हुए थे मेजर पिता, वही वर्दी पहन बेटी ने जॉइन की भारतीय सेना

साइक्लोन के नाम से हैं मशहूर 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by UFC India (@ufcindia)

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली पूजा तोमर साइक्लोन के नाम से भी मशहूर हैं। वह पिछले साल यूएसी के साथ अनुबंध हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला फाइटर बनी थी। जानकारी के लिए बता दें, पूजा ने शुरुआत में वुशु को अपनाया था। इस खेल में पांच बार राष्ट्रीय चैंपियन भी बनीं। वह कराटे और ताइक्वांडो भी खेलती हैं। उन्होंने वुशू की विश्व चैंपियनशिप में भी देश का प्रतिनिधित्व किया था।

इसे भी पढ़ें- 16 साल की काम्या कार्तिकेयन ने रचा इतिहास, जीता माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र की लड़की का खिताब

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Instagram, Twitter

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।