herzindagi
image

करवा चौथ पर स्‍टाइल‍िश और रॉयल लुक के ल‍िए पहनें बैंगल्‍स के ये ट्रेंडी ड‍िजाइन, हाथों की बढ़ जाएगी शोभा

करवा चौथ के खास मौके पर हर मह‍िला चाहती है कि उसका लुक स्‍टाइल‍िश और रॉयल हो। आपके इस लुक को पूरा करने में चूड़‍ियां (बैंगल्‍स) अहम भूमिका निभाती हैं। इस साल ट्रेंडी ड‍िजाइन की चूड़‍ियां पहनकर आप अपने हाथों की शोभा बढ़ा सकती हैं और सब की नजरें आप पर ट‍िकी रहेंगी। 
Editorial
Updated:- 2025-10-10, 09:52 IST

त्‍योहारों का मौसम शुरू होते ही हर म‍ह‍िला की चाहत होती है क‍ि वो सबसे खूबसूरत द‍िखे। करवा चौथ पर तो महिलाएं सोलह श्रंगार करती हैं। अपने पत‍ि की लंबी उम्र के ल‍िए निर्जला व्रत रखती हैं। इस मौके पर सजने-संवरने का खास महत्‍व होता है। मह‍िलाएं अपनी पसंद के मुताब‍िक साड़ी, लहंगा या सूट पहनती हैं। एक्सेसरीज भी उतनी ही मायने रखती हैं। एक्सेसरीज में सबसे अहम होती हैं चूड़ियां और कंगन (बैंगल्स), जो भारतीय संस्‍कृति और सुहाग का प्रतीक मानी जाती हैं।

एक परफेक्ट सेट आपकी कलाइयों की रौनक और आपके रॉयल लुक को कई गुना बढ़ा सकता है। अगर आप भी अपने लुक को स्टाइलिश, ट्रेंडी और रॉयल टच देना चाहती हैं, तो नए और लेटेस्ट बैंगल्स ड‍िजाइन को अपनाकर आप अपने करवा चौथ के लुक को कंप्लीट और मेमोरेबल बना सकती हैं। आइए देखते हैं आप कौन-से बैंगल्‍स पहन सकती हैं- 

रॉयल लुक देंगे राजस्‍थानी कंगन

bangle designs (1)

Image Credit- Meena bangles/Pinterest

ये कंगन बहुत ही खूबसूरत और पुरानी कलाकारी वाली है। इस पर बनी डिजाइन राजस्थानी है। इसमें गहरे रंग पर कमल के फूल और एक महिला का चेहरा बहुत सुंदरता से हाथ से बनाया गया है। आप इस तरह के कंगन करवा चौथ के ल‍िए खरीद सकती हैं। इसे पहनने पर आपको एकदम रॉयल लुक म‍िलेगा।

इसे भी पढ़ें: Alta Designs for Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर लगाएं आलता के ये लेटेस्‍ट डिजाइंस, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती; देखें तस्‍वीरें

नई नवेली दुल्‍हनों के ल‍िए कंगन 

bangle designs (2)

Image Credit- Its_neelam/Pinterest

अगर आपकी नई-नई शादी हुई है और आप हैवी ड‍िजाइन वाले कंगन की तलाश में हैं, तो इस तरह के बैंगल्‍स आपके ल‍िए परफेक्‍ट रहेंगे। इन चूड़ियों में लाल, हरा और सफेद रंग के छोटे-छोटे रंगीन स्‍टोन जड़े हैं, जो इनकी सुंदरता को बढ़ा रहे हैं। सबसे खास बात है इसमें लगी हुई मोतियां और छोटी घुंघरू वाली लटकन, जो इसे दुल्हन के चूड़े जैसा लुक देती है। ये सेट करवा चौथ के लिए बेस्‍ट है।

ये चूड़ा सेट भी है बेस्‍ट

bangle designs (3)

Image Credit- sagunittujewel.com/pinterest

ये शाही और भारी चूड़ी सेट करवा चौथ के दिन आपके लुक को राजसी सुंदरता देगा। इसे आप लाल या मैरून आउटफ‍िट पर पहन सकती हैं। जब इस तरह के कंगन में जड़े चमकीले कुंदन, मोती और कलरफुल स्टोन जब चांद की रोशनी में चमकेंगे, तो आपकी कलाइयों की शोभा और भी बढ़ जाएगी।

क्‍लासी और रॉयल लुक देगा ये सेट

bangle designs (4)

Image Credit- kaira accessories/pinterest

अगर आप लाल रंग का ट्रेड‍िशनल ड्रेस पहन रहीं हैं तो हरे रंग का ये सेट एक खूबसूरत कॉन्ट्रास्ट बनाता है, जो आजकल बहुत ट्रेंडी है। इसमें मखमली हरी चूड़ियों के साथ सुनहरे रंग के कंगन और मोती की लड़ी वाले कड़े का मेल है। इससे आपके हाथों की सुंदरता और भी ज्‍यादा बढ़ जाएगी। ये सेट आपके करवा चौथ के लुक को क्लासी और रॉयल बना देगा।

ट्रेड‍िशनल के साथ म‍िलेगा स्‍टाइल‍िश लुक

bangle designs (5)

Image Credit- Crafty GemS/pinterest 

अगर आप कलीरे स्‍टाइल में कुछ देख रहीं हैं तो ये बैंगल सेट आपके ल‍िए बेहतरीन ऑप्‍शन हो सकता है। इसे पहनकर आप जब करवा चाैथ की पूजा करेंगी तो बहुत ही खूबसूरत लगेंगी। यह डिजाइन उन महिलाओं के लिए है जो ट्रेडिशनल दिखने के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखना चाहती हैं।

इसे भी पढ़ें: छोटे बालों वाली मह‍िलाओं के ल‍िए बेस्‍ट हैं ये हेयरस्‍टाइल्‍स, करवा चौथ पर आप भी करें स्‍टाइल; मिलेगा गजब का लुक

इस बार अपने हाथों में ये कंगन पहनें। इससे आपके हाथ अच्छे लगेंगे। साथ ही आपका करवा चौथ लुक भी अच्छा लगेगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ। 

Image Credit- Pinterest/AI-Generated

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।