
करवा चौथ के त्योहार पर मेहंदी का महत्व बहुत अधिक बढ़ जाता है। मेहंदी महिलाओं के सोलहा श्रृंगार का हिस्सा भी है और यह हाथों की खूबसूरती में भी चार-चांद लगा देती है। कई बार तो महिलाओं के पास इतना समय भी नहीं होता है कि हाथों में मेहंदी लगाएं और उसे अच्छे रचाएं। ऐसी महिलाओं के लिए चाइनीज मेहंदी बहुत ही मददगार होती है। मार्केट में आजकल इसका ट्रेंड चल रहा है और सबसे अच्छी बात है कि चाइनीज मेहंदी को लगाने में बहुत ज्यादा वक्त नहीं लगता है। इस मेहंदी को लगाना ही आसान नहीं है बल्कि यह रिमूव भी बहुत आसानी से हो जाती है।
इस करवा चौथ अगर आप भी हाथों में जल्दी मेहंदी लगवाना चाहती हैं और बहुत देर तक हाथों में मेहंदी नहीं लगाकर रखना चाहती हैं, तो चलिए हम आपकेा बताते हैं कि चाइनीज मेहंदी आप कैसे लगा और रचा सकती हैं।
चाइनीज मेहंदी असल में एक इंस्टेंट हिना टाइप मेहंदी है, जो सामान्य मेहंदी की तरह लगाने में आसान होती है, लेकिन इसका रंग बेहद गहरा और जल्दी चढ़ जाता है। आम मेहंदी जहां सूखने और रचने में 4–5 घंटे लेती है, वहीं चाइनीज मेहंदी सिर्फ 10 मिनट में लगाई जा सकती है और तुरंत ही सूख जाती है। मात्र 2 मिनट में ही यह मेहंदी गहरा काला रंग दे देती है। यही कारण है कि यह फेस्टिव सीजन में महिलाओं के बीच बहुत लोकप्रिय हो गई है।

चाइनीज मेहंदी भी कोन में आती है और इसे बिल्कुल वैसे ही लगाया जाता है जैसे आप सामान्य मेहंदी को लगाती है। बस यह मेहंदी लगाते ही सूखने लगती है और इसे निकालने में बहुत ज्यादा समय नहीं लगता है, बस यह किसी प्लास्टिक पन्नी की तरह आसानी से हाथों से खींचने पर ही निकल जाती है। इतना ही नहीं, इसे आप जैसे ही रिमूव करती हैं, वैसे ही यह रच जाती है। इस मेहंदी को लगाना जितना आसान है उतना ही आसान इसे हाथों से रिमूव करना भी है। आप इसे करवा चौथ के दिन ही लगा सकती है और दूसरे ही दिन हाथों से रिमूव कर सकती हैं।

चाइनीज मेहंदी आजकल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और लोकल ब्यूटी स्टोर्स दोनों पर आसानी से उपलब्ध है। यह आपको मात्र 10 से 20 रुपये में मिल जाएगी। इस बात का ध्यान रखें कि इस मेहंदी में केमिकल की मात्रा बहुत अधिक होती है और इसे लगाने से पहले आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए।
जब मेहंदी सूख जाए और आप उसे हटा लें। इस बात का ध्यान रखें कि आपको मेहंदी लगाने के बाद पानी में हाथ नहीं डालना है। यदि आप ऐसा करेंगी तो मेहंदी छूट ही जाएगी। उम्मीद है कि लेख में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। इस लेख को अधिक से अधिक शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
अगर आपके पास भी करवा चौथ के दिन मेहंदी लगाने का समय नहीं है, तो चाइनीज मेहंदी आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकती है। यह न केवल हाथों में खूबसूरत गहरा रंग देती है बल्कि कुछ ही मिनटों में रचकर, आपको एक परफेक्ट फेस्टिव लुक भी दे देती है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।