herzindagi
image

नोएडा में मिलेगा प्रकृति और एडवेंचर का डबल मजा, दिवाली से पहले खुलने जा रहा है Jungle Trail Park, जानें लोकेशन से लेकर सब कुछ

अगर आप भी नोएडा या उसके आसपास की रहने वाली हैं, तो अब आप नोएडा में रहकर ही एक से बढ़कर एक एडवेंचर एक्टिविटी का मजा उठा सकती हैं। आज हम आपको नोएडा के एक ऐसे पार्क के बारे में बताएंगे, जो एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए बेस्ट है। 
Editorial
Updated:- 2025-10-13, 20:30 IST

दिवाली का त्योहार नजदीक है, और त्योहारों की गहमागहमी के बाद अधिकतर परिवार वाले छुट्टी मनाने और एडवेंचर एक्टिविटी के लिए कहीं दूर जाने का प्लान बनाते हैं। लेकिन, अगर आप नोएडा या उसके आस-पास की रहने वाली हैं, तो अब आपको रोमांचक गतिविधियों के लिए दूर जाने की बिल्कुल ज़रूरत नहीं है। आप अब नोएडा में रहकर ही एक से बढ़कर एक एडवेंचर एक्टिविटी का मजा उठा सकती हैं। आज हम आपको नोएडा के एक ऐसे पार्क के बारे में बताएंगे, जो न सिर्फ बच्चों के लिए बल्कि बड़ों के लिए भी एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

नोएडा में लें एडवेंचर का मजा

आप इस दिवाली अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ अपने त्योहार वाले दिनों को यादगार बना सकती हैं। आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जहां एडवेंचर का मजा होने के साथ-साथ आपको प्रकृति की शांति भी मिलेगी। हम बात कर रहे हैं, नोएडा के 'जंगल ट्रेल पार्क' की, जो अब दिवाली से ठीक पहले ही आम जनता के लिए खुलने वाला है। इस पार्क में आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ कई रोमांचक एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा उठा सकती हैं।  

Untitled design (43)

नोएडा का 'जंगल ट्रेल पार्क'

नोएडा का 'जंगल ट्रेल पार्क' अब खुलने के लिए बिल्कुल तैयार है, जिसका उद्घाटन दिवाली से ठीक पहले होने जा रहा है। नोएडा में बना यह पार्क कोई साधारण पार्क नहीं है, बल्कि यह 'वेस्ट-टू-वंडर' (Waste-to-Wonder) थीम पर बना है।

लोहे के कबाड़ (स्क्रैप) से बनी चीजें 

इस पार्क में आपको लोहे के कबाड़ (स्क्रैप) से बने शेर, हाथी, जिराफ जैसे कई जानवर बने हुए दिखेंगे। इसके अलावा, इस पार्क में आपको अधिकतर चीजे लोहे की रॉड, पुराने टायर, नट-बोल्ट और मशीन के टूटे हुए पुर्जो से बनी हुई दिखेंगी, जो पार्क को एक अनोखा और डिफरेंट लुक देने में मदद करेगी।

15 अक्टूबर तक खुल सकता है पार्क

इस पार्क में आप तरह-तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकती हैं। जानकारी के मुताबिक, इस पार्क का 15 से 20 अक्टूबर के बीच में उद्घाटन किया जाएगा यानी यह दिवाली से पहले ही आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। जंगल ट्रेल पार्क में आप जिप लाइनिंग (Zip Lining), रॉक क्लाइंबिंग (Rock Climbing) जैसी कई अन्य मजेदार एडवेंचर एक्टिविटी कर सकती हैं। यह पार्क बच्चों के साथ-साथ बड़ों के लिए भी एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है, जहाँ सभी उम्र के लोग रोमांच और मनोरंजन का अनुभव कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें:  नोएडा से श्री कृष्ण के दर्शन के लिए मथुरा-वृंदावन नहीं जाना चाहते हैं, तो परिवार के साथ यहां जा सकते हैं आप

जंगल ट्रेल पार्क तक पहुंचने के लिए लोकेशन

जंगल ट्रेल पार्क नोएडा के सेक्टर-95 में बना हुआ है, जो महामाया फ्लाईओवर और दलित प्रेरणा स्थल के बीच में यमुना नदी के किनारे स्थित है। इस शांत और सुंदर जगह पर आप सुकून के कुछ पल बिता सकती हैं। अगर आप यहां मेट्रो से जाने का प्लान कर रही हैं, तो इसके लिए आपको सेक्टर 94 मेट्रो स्टेशन तक जाना होगा, उसके बाद आप वहां से ऑटो या ई-रिक्शा से पार्क तक आसानी से पहुंच सकती हैं।

Untitled design (44)

दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए ही नहीं बल्कि आस-पास के एरिया के सभी लोगों के लिए यह पार्क एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, जंगल ट्रेल पार्क में प्रवेश के लिए 100 रुपये तक की फीस हो सकती है।

इस पार्क को तीन जोन में डिवाइड किया गया है -

जोन A - यह हिस्सा पार्किंग, खाने-पीने की जगह (फूड कोर्ट), स्टेज (एम्फीथिएटर) और प्रदर्शनी के लिए है।

जोन B - इसमें बारिश वाले जंगल, घास के मैदान और दलदली जमीन शामिल हैं। 

जोन C - इसमें बर्फीला एरिया (आइसलैंड), महासागर, जंगल और एडवेंचर से जुडी थीम रखी गई हैं।

यह भी पढ़ें:  यकीन नहीं होगा, भारत की ये जगह है 'ईमानदारी की मिसाल', बिना दुकानदार के चलती हैं दुकानें, फिर भी नहीं होती चोरी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।