
चंद्र–गुरु दृष्टि योग आज कन्या राशि की महिलाओं के लिए ऐसा दिन लेकर आया है, जहाँ हर शब्द का वज़न होगा और हर चुप्पी की भी एक आवाज़। सुबह कुछ असहज बातों के बीच निकल सकती है, लेकिन दोपहर के बाद मन स्थिर रहेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कन्या राशि का आज का राशिफल?
कन्या राशि की महिलाओं के लिए आज घरेलू मोर्चे पर धैर्य सबसे बड़ी पूंजी होगी। विवाहित महिलाएं जीवनसाथी की किसी बात को लेकर असहज हो सकती हैं, लेकिन टकराव से स्थिति बिगड़ने की आशंका है। बच्चों की शिक्षा या दिनचर्या से जुड़ा कोई मुद्दा आज विचार में रह सकता है। अविवाहित महिलाओं को आज परिवार की ओर से कुछ अप्रत्याशित बात सुनने को मिल सकती है, जिससे थोड़ी खिन्नता रहेगी। चंद्र–गुरु दृष्टि योग आपको यह सिखा सकता है कि कब बोलना है और कब सिर्फ सुनना काफी है।
उपाय: एक चांदी का सिक्का अपने तकिये के नीचे रखें और रात को कोई भी पारिवारिक चर्चा न करें।

कन्या राशि की महिलाएं कार्यस्थल पर आज दोराहे में फँसी रह सकती हैं। यदि आप नई नौकरी की तलाश में हैं, तो किसी पुराने संपर्क से बात बनेगी, लेकिन अपेक्षित नतीजे तुरंत नहीं दिखेंगे। जो महिलाएं जॉब में हैं, उन्हें आज अपनी फाइलों और मेल पर विशेष ध्यान देना होगा, एक छोटी लापरवाही सवाल खड़ा कर सकती है। व्यापार में काम कर रहीं महिलाएं किसी साझेदार के साथ शब्दों के चयन को लेकर तनाव महसूस कर सकती हैं।
उपाय: पीले चावल किसी ब्राह्मण को दान करें और दोपहर में मीठा दही खाकर काम शुरू करें।
कन्या राशि की महिलाओं के लिए पैसों के लिहाज़ से यह दिन सोच-विचार कर चलने वाला है। कोई पुराना बिल या अनदेखा खर्च अचानक उभर सकता है, जिससे बजट गड़बड़ा सकता है। अगर आपने हाल में कोई किश्त चुकानी है, तो आज रिमाइंडर लगाना न भूलें। उधार देने या लेने से फिलहाल बचें, खासकर पारिवारिक रिश्तों में। निवेश का कोई प्रस्ताव सामने आए, तो उस पर एक रात सोचना बेहतर रहेगा। चंद्र–गुरु दृष्टि योग आज पैसों से जुड़ी स्थिति में धैर्य और सूझबूझ की परीक्षा ले सकता है।
उपाय: घर में केले के दो पत्ते रखें और शाम को दीपक जलाने के बाद ही कोई बड़ा खर्च करें।
कन्या राशि की महिलाओं को आज रीढ़ की हड्डी और पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न या ऐंठन हो सकती है। खासकर जो महिलाएं लंबे समय तक बैठकर काम करती हैं, उन्हें कुर्सी और बैठने के ढंग पर ध्यान देना ज़रूरी होगा। मोबाइल या लैपटॉप के ज़्यादा इस्तेमाल से आज आंखें भी थकी-सी महसूस कर सकती हैं। भोजन में चावल कम करें। रात में बहुत देर तक जगने से सिर भारी पड़ सकता है।
उपाय: सरसों के तेल से पीठ और कंधों पर मालिश करें और दिन में एक बार ताड़ासन अवश्य करें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।