
मंगल–शनि त्रिकोण योग और गोपाष्टमी का मेल तुला राशि की महिलाओं को दिनभर जिम्मेदारियों से घिरा रखेगा। हर निर्णय में व्यवहारिक सोच की जरूरत पड़ेगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का राशिफल?
तुला राशि की महिलाएं आज पारिवारिक सहयोग से जुड़े किसी विषय पर स्पष्ट रुख अपनाएं। जो महिलाएं शादीशुदा या रिश्ते में हैं, उनके लिए आज का दिन व्यवहार और ज़िम्मेदारी को लेकर थोड़ी कशमकश वाला हो सकता है। गोपाष्टमी पर परिवार के बुजुर्गों के साथ समय बिताना घरेलू तनाव को कम कर सकता है। अविवाहित महिलाएं पुराने अनुभवों के चलते किसी नए प्रस्ताव को लेकर उलझन में पड़ सकती हैं। लेकिन जल्दबाजी न करें। सामने वाला व्यक्ति परखने योग्य है।
उपाय: सफेद गाय को चने और गुड़ खिलाएं।

तुला राशि की महिलाएं जो नई नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें आज किसी खास लिंक या व्यक्ति से मौका मिल सकता है। पहले प्रयास में सफलता की संभावना कम है, लेकिन बातचीत आगे बढ़ेगी। कार्यरत महिलाओं के लिए आज अनुशासन और समय-प्रबंधन का दिन रहेगा। कोई वरिष्ठ अधिकारी आपके धैर्य की परीक्षा ले सकता है। व्यवसाय से जुड़ी महिलाएं साझेदारों के साथ किसी दस्तावेज को लेकर विवाद में न पड़ें, संवाद से बात सुलझ सकती है। मंगल-शनि का मेल मेहनत के साथ ठहराव की मांग कर रहा है।
उपाय: कार्यस्थल पर पीतल की वस्तु रखें।
तुला राशि की महिलाएं आज किसी घरेलू खर्च को लेकर असमंजस में पड़ सकती हैं। दिखावे से जुड़े खर्चों को टालना ही बेहतर होगा। व्यापार से जुड़ी महिलाओं को आज भुगतान से संबंधित लेन-देन में थोड़ी कठिनाई आ सकती है। शनि की दृष्टि धन मामलों में कड़ाई का संकेत देती है, इसलिए बिना जांचे किसी को उधार न दें। पुराने निवेश से जुड़ी कोई खबर मिले तो जल्दबाजी में प्रतिक्रिया न करें। शाम के समय किसी लाभदायक सूचना के मिलने की संभावना है।
उपाय: गोसेवा के लिए गाय के चारे में आर्थिक सहयोग करें।
तुला राशि की महिलाएं आज कमर, घुटनों और मांसपेशियों में जकड़न या खिंचाव जैसी समस्या महसूस कर सकती हैं। लंबा समय एक ही पोजीशन में बैठकर काम करने से दर्द या सूजन हो सकती है। पानी कम पीने से शरीर में भारीपन लग सकता है। दिनभर में गरम पानी, लौकी और सौंफ का सेवन फायदेमंद रहेगा। पीठ और जोड़ों के लिए सुबह-शाम 15 मिनट स्ट्रेचिंग या वॉक करना राहत देगा।
उपाय: गौ माता को आटे की लोई बनाकर खिलाएं।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।