
Makar Dainik Rashifal, 04 October 2025: आज चंद्रमा सुबह 09:08 बजे तक कुम्भ राशि में धनिष्ठा नक्षत्र में रहेगा, फिर दिनभर शतभिषा नक्षत्र का प्रभाव रहेगा। द्वादशी तिथि शाम 05:09 तक और फिर त्रयोदशी तिथि का आरंभ होगा। शूल योग दिनभर आपकी प्रतिक्रियाओं को तेज बना सकता है। आज आपको जिन बातों को नज़रअंदाज़ करना चाहिए, वहीं ज़रूरत से ज़्यादा असर डाल सकती हैं। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मकर राशि का आज का राशिफल?
मकर राशि की महिलाएं आज रिश्तों में किसी रोल मॉडल से प्रेरणा लें। जिस कपल की समझदारी आपको हमेशा अच्छी लगती है, उनकी कुछ बातें आज अपनाएं। अपने पार्टनर से वैसा ही बर्ताव करें जैसा आप उनसे चाहती हैं। परिवार में कोई नया नियम या बदलाव आज बहस की वजह बन सकता है, लेकिन अगर आप किसी समझदार रिश्तेदार का उदाहरण देंगी तो बात सुलझ जाएगी। सिंगल महिलाएं आज किसी जान-पहचान वाले की लव स्टोरी से सीख ले सकती हैं कि रिश्तों में टाइमिंग और बातचीत कितनी जरूरी होती है।
मकर राशि की महिलाएं आज करियर में अपने मेंटर या किसी सीनियर की स्टाइल से कुछ नया सीखें। किसी कठिन काम को कैसे आसान बनाया जा सकता है, इसका जवाब आपको उनकी बातों या पुराने किसी प्रोजेक्ट से मिल सकता है। ऑफिस में आपको अपनी जिम्मेदारी से थोड़ा अलग सोचना पड़ेगा, तभी कोई फंसा हुआ काम आगे बढ़ेगा। जो महिलाएं खुद टीम लीड कर रही हैं, उन्हें आज अपने फैसलों में लचीलापन रखना पड़ेगा। जो महिलाएं खुद मेंटर हैं, उनके लिए आज किसी जूनियर को गाइड करना अच्छा मौका है।

मकर राशि की महिलाएं आज निवेश या खर्च के मामले में किसी सफल इन्वेस्टर की आदतों को अपनाएं। जहां आप आमतौर पर इमोशन में आकर खर्च करती हैं, वहां आज सिर्फ लॉजिक से काम लें। किसी पुराने निवेश का फायदा दिख सकता है, लेकिन जल्दबाजी में फैसला न लें। कोई नया खर्च जुड़ सकता है जो जरूरी लगेगा, पर पहले उसकी टाइमिंग जांच लें। घर की किसी चीज़ की मरम्मत या अपग्रेड में पैसा लग सकता है। टैक्स, इंश्योरेंस या लोन से जुड़ी फाइलें देखें, कोई छोटी चूक बड़ी टेंशन बन सकती है।
इसे जरूर पढ़ें: मकर राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
मकर राशि की महिलाएं आज अपनी सेहत के लिए किसी एथलीट या फिट इंसान की दिनचर्या देखकर मोटिवेट हो सकती हैं। घुटनों और टखनों में खिंचाव या दर्द की संभावना है, खासकर उन महिलाओं को जो ज्यादा देर बैठी रहती हैं। दिन की शुरुआत में थोडा़ चलना या खिंचाव वाली एक्सरसाइज काम आएगी। खुद पर दबाव डाले बिना शरीर को धीरे-धीरे एक्टिव रखें।
आज शाम के समय पीले कपड़े में चने की दाल बांधकर हनुमान मंदिर में चढ़ाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे दिनभर का तनाव कम होगा और नेगेटिव सोच से बचाव होगा। आज का शुभ रंग नारंगी है और लकी नंबर 7 है।
इसे जरूर पढ़ें: मकर का दैनिक राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।