
Cancer Horoscope Today, 12 October 2025: कर्क राशि की महिलाओं के लिए आज चंद्रमा मिथुन राशि में रहकर विचारों को हलचल भरा बनाएगा। मृगशिरा नक्षत्र 01:36 बजे तक किसी पुराने संबंध की याद दिला सकता है, फिर आर्द्रा नक्षत्र के बाद संवाद में सीधापन बढ़ेगा। षष्ठी तिथि 02:16 बजे तक अधूरे काम पूरे करने का संकेत है और सप्तमी तिथि के शुरू होते ही कुछ नई जिम्मेदारियाँ सामने आएंगी। वरियान योग 10:55 बजे तक राहत दे सकता है, जबकि परिघ योग के बाद स्थितियाँ थोड़ी गंभीर हो सकती हैं। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कर्क राशि का आज का राशिफल?
कर्क राशि की महिलाएं आज अपने लिए थोड़ा समय निकालें और दूसरों से मिलने-जुलने की बजाय खुद से जुड़ें। प्रेम जीवन में किसी को प्राथमिकता देने से पहले यह सोचें कि आप खुद को कितना समय देती हैं। दिनभर में एक निर्णय ऐसा रखें जिसमें आपकी सुविधा प्राथमिक हो। हर बात में शामिल होने की आदत से थोड़ी दूरी रखें। घर में किसी से बातचीत टालनी हो तो सीधे इंकार करें। आज आपकी चुप्पी, आपकी ज़रूरत बन सकती है।
कर्क राशि की महिलाएँ आज किसी मीटिंग या बातचीत के दौरान जल्दबाज़ी में कुछ न बोलें। अगर कोई प्रश्न हो, तो जवाब देने से पहले 10 सेकंड का रुकाव रखें। इस छोटे से विराम से आपकी बात का असर बढ़ेगा और सामने वाला गंभीरता से सुनेगा। अगर कोई सुझाव दें, तो शब्द चुनकर दें। ज़्यादा बोलने की कोशिश न करें, सिर्फ वही कहें जो आवश्यक हो। मेल या चैट में भी एक बार ड्राफ्ट लिखने के बाद उसे पढ़ें और फिर भेजें।
इसे जरूर पढ़ें- कर्क दैनिक राशिफल विस्तार से पढ़ें

कर्क राशि की महिलाएं, आज मोबाइल या इंटरनेट प्लान को लेकर एक बदलाव ज़रूरी है। जो प्लान काम नहीं आ रहा, उसे हटाएं और ऐसा विकल्प चुनें जो सिर्फ ज़रूरत के मुताबिक हो। सस्ते प्लान का मतलब सेविंग है, लेकिन उस बचत को खर्च करने के बजाय पॉलिसी प्रीमियम या किसी अन्य ज़रूरी पेमेंट के लिए रखें।
किसी भी टेलिकॉम ऑफर पर तुरंत विश्वास न करें, पहले पूरा रिव्यू करें। अब से हर महीने का मोबाइल खर्च कम से कम एक फिक्स लिमिट के अंदर रखें, तभी बजट पर नियंत्रण बना रहेगा।
आज पेट के निचले हिस्से में गैस या ऐंठन जैसी समस्या हो सकती है, खासकर अगर सुबह का नाश्ता स्किप किया हो। खट्टी चीज़ें जैसे टमाटर, इमली या गोलगप्पे आज न लें। लंबा समय खाली पेट रहने से दिक्कत और बढ़ सकती है। दिन में तीन बार थोड़ा-थोड़ा खाएं। कुर्सी पर बैठते समय कमर को सहारा दें।
जरूर पढ़ें- कर्क राशि वालों का ऐसा होता है व्यक्तित्व
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।