
करवा चौथ के अवसर पर हर विवाहित महिला अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए सोलह श्रृंगार करती है और खुद को खूबसूरती से सजाती-संवारती है। एक सुहागिन का श्रृंगार तब तक पूरा नहीं माना जाता जब तक उसने अपनी मांग में सिंदूर नहीं भरा हो। हिंदू शास्त्रों में सिंदूर से जुड़ी कई परंपराएँ और नियम बताए गए हैं, जिनके अनुसार हर समय और हर दिन सिंदूर लगाना शुभ नहीं होता।
करवा चौथ के दिन ये नियम थोड़े अलग होते हैं। इस बारे में हमने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा निवासी पंडित सौरभ त्रिपाठी से बात की। पंडित जी बताते हैं, "सामान्य दिनों में सूर्यास्त के बाद मांग में सिंदूर नहीं भरना चाहिए, क्योंकि इसे सुहाग के लिए अशुभ माना जाता है। लेकिन करवा चौथ के दिन सुहाग की देवी, माता चौथ की पूजा होती है, इसलिए इस दिन महिलाएं माता चौथ से अखंड सौभाग्य की प्रार्थना करते हुए सिंदूर लगाती हैं।"
पंडित जी ने इसके अलावा करवा चौथ पर सिंदूर लगाने से जुड़े कुछ विशेष नियम भी साझा किए।
करवा चौथ के दिन मांग भरना बेहद शुभ माना जाता है, लेकिन कई महिलाओं के मन में यह भ्रम रहता है कि शाम या रात के समय सिंदूर लगाना सही है या नहीं। इस विषय पर पंडित जी बताते हैं, "करवा चौथ के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पति से अपनी मांग भरवानी चाहिए। इसके बाद चौथ माता से सात बार अखंड सौभाग्य की प्रार्थना करते हुए मांग में सिंदूर भरना चाहिए। ऐसा करने से देवी का आशीर्वाद मिलता है और सुहाग हमेशा अटूट रहता है।"
इसे जरूर पढ़ें- Karwa Chauth Shringar 2025: करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं जरूर खरीदें श्रृंगार की ये चीजें, यहां जानें पूरी लिस्ट

करवा चौथ पर पूजा और चंद्रमा को अर्घ्य देने का मुहूर्त अलग-अलग है-
इसके बाद आप पहले चौथ माता से सुहाग लें और फिर पति से अपनी मांग सिंदूर से भरवा लें। ऐसा करना बहुत ही शुभ होता है।
करवा चौथ के दिन मांग में सिंदूर भरना अत्यंत शुभ माना गया है। यदि आप कुछ सरल नियमों का पालन करें, तो आपको अखंड सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
इसे जरूर पढ़ें- Karwa Chauth Puja Vidhi 2025: करवा चौथ के व्रत में नहीं लगेगा कोई दोष, इस विधि से करें संपूर्ण पूजा
करवा चौथ के इस पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो, तो इस लेख को लाइक और शेयर करें, और इसी तरह के और लेख पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़े रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।