chaitra navratri ashtami 2025 date

Ashtami Kab Hai 2025: इस साल कब पड़ रही है दुर्गाष्टमी? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

इस बार नवरात्रि 8 दिनों की होगी, क्योंकि तिथियों में बदलाव के कारण अष्टमी और नवमी तिथि एक ही दिन पड़ी है। ऐसे में जानते हैं कि चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि कब है, पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है और इस दिन का महत्व क्या है।
Editorial
Updated:- 2025-04-02, 16:12 IST

चैत्र नवरात्रि 30 मार्च 2025 से शुरू हो रही है। हिन्दू धर्म में नवरात्रि का पर्व अत्यधिक महत्व रखता है, जिसमें मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इस पवित्र पर्व में देवी दुर्गा की सच्चे मन से पूजा और अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और देवी दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस बार नवरात्रि 8 दिनों की होगी, क्योंकि तिथियों में बदलाव के कारण अष्टमी और नवमी तिथि एक ही दिन पड़ी है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानते हैं कि चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि कब है, पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है और इस दिन का महत्व क्या है।

चैत्र दुर्गा अष्टमी 2025 कब है? (Ashtami Kab Hai 2025?)

chaitra navratri ashtami 2025 ka muhurat

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का आरंभ 4 अप्रैल, शुक्रवार के दिन रात 8 बजकर 12 मिनट पर मिनट पर होगा। वहीं, इसका समापन 5 अप्रैल, शनिवार के दिन शाम 7 बजकर 26 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, चैत्र दुर्गा अष्टमी का व्रत 5 अप्रैल को रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri Kab Hai 2025: कब से शुरू है चैत्र नवरात्रि? जानें तिथियां और देवी पूजन का महत्व

चैत्र दुर्गा अष्टमी 2025 शुभ मुहूर्त (Ashtami Puja Muhurat 2025)

chaitra navratri ashtami 2025 ki tithi

चैत्र दुर्गा अष्टमी यानी कि 5 अप्रैल के दिन पुनर्वसु नक्षत्र का निर्माण हो रहा है जो सुबह 5 बजकर 20 मिनट से अगले दिन यानी कि 6 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा, ज्योतिष गणना के अनुसार चैत्र दुर्गा अष्टमी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण भी हो रहा है।

5 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 20 मिनट से सुबह 6 बजकर 19 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। चैत्र दुर्गा अष्टमी के दिन सूर्योदय सुबह 6 बजकर 19 मिनट पर होगा और सूर्यास्त का समय शाम 6 बजकर 40 मिनट है। ऐसे में चैत्र दुर्गा अष्टमी के दिन दान के लिए सर्वार्थ सिद्धि योग उत्तम है।

चैत्र दुर्गा अष्टमी यानी कि 5 अप्रैल के दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 42 मिनट से सुबह 5 बजकर 30 मिनट तक है। वहीं, अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 4 मिनट से दोपहर 12 बजकर 54 मिनट तक है। ऐसे में मां महागौरी की पूजा के लिए अभिजीत मुहूर्त सबसे ज्यादा श्रेष्ठ है।

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025 Lord Hanuman Puja: चैत्र नवरात्रि के दौरान क्यों जरूरी है हनुमान जी की पूजा?

चैत्र दुर्गा अष्टमी 2025 महत्व

chaitra navratri ashtami 2025 ka mahatva

चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा-आराधना का विधान है। ऐसा माना जाता है कि दुर्गा अष्टमी के दिन मां महागौरी की पूजा करने से सुख-समृद्धि और आरोग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही, घर का पारिवारिक क्लेश भी दूर हो जाता है। घर के असद्यों के बीच शांति एवं प्रेम की स्थापना होती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;