chaitra durga ashtami 2025 ke upay

Chaitra Durga Ashtami 2025: चैत्र दुर्गा अष्टमी के दिन जरूर करें ये 3 काम, दूर हो जाएंगी घर की मुसीबतें

चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि 5 अप्रैल को पड़ रही है। ऐसे में इस दिन 3 काम जरूर करने चाहिए। इससे न सिर्फ घर में नवरात्रि खत्म हो जाने के बाद भी शुभता बनी रहेगी बल्कि घर की मुसीबतों का निवारण भी हो जाएगा।
Editorial
Updated:- 2025-04-03, 16:43 IST

चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि का व्रत 5 अप्रैल को पड़ रहा है। ऐसे में इस दिन न सिर्फ मां दुर्गा के आठवें स्वरूप की पूजा होगी और अष्टमी का व्रत रखा जाएगा बल्कि कन्या पूजन भी किया जाएगा। चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि बहुत लाभकारी मानी जाती है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि चैत्र दुर्गा अष्टमी के दिन 3 काम अवश्य करने चाहिए, इससे व्यक्ति को कई लाभ मिलते हैं। आइये जानते हैं कि कौन से हैं वो तीन काम जिन्हें करने से चैत्र दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा की असीम कृपा प्राप्त होती है और अन्य लाभ भी मिलते हैं।

चैत्र दुर्गा अष्टमी के दिन करें मसालों का उपाय

chaitra durga ashtami 2025 pr kya jyotish upay kare

चैत्र दुर्गा अष्टमी के दिन अपनी रसोई में से नौ मसाले लें और उन्हें एक काले कपड़े में बांधकर मंदिर में रख दें। इसके बाद, आटे की नौ गोलियां बनाएं जो नव ग्रह का प्रतीक होंगी और उन नौ गोलियों के ऊपर हल्दी लगा दें। फिर इसके बाद एक थाली में नव ग्रह की प्रतीक उन नौ गोलियों को एक प्लेट में रख कर उनके सामने मसालों वाली पोटली रख दें और नव ग्रह मंत्र का 11 बार जाप करें। जाप पूरा हो जाने के बाद उन नौ गोलियों को मसाले की पोटली समेत पीपल के पेड़ में अर्पित कर दें। इससे ग्रहों से जुड़ा दोष दूर हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Navratri Aur Sade Sati: शनि की साढ़े साती से मुक्ति के लिए क्यों लाभकारी मानी जाती है नवरात्रि? जानें इससे जुड़े उपाय

चैत्र दुर्गा अष्टमी के दिन करें चावल का उपाय

chaitra durga ashtami 2025 pr kya upay kare

चैत्र दुर्गा अष्टमी के दिन चावलों से आप दो उपाय कर सकते हैं। पहला उपाय है कि घी का दीपक जलाएं और उसमें चावल डाल दें। इसके बाद उस दीपक को घर की पूर्व दिशा में रख दें। इससे घर में शुभता का आगमन होगा और बाधाओं का नाश हो जाएगा। दूसरा उपाय यह है कि चावल के आटे का दीपक बनाएं और उसे घर की तिजोती में रखकर जलाएं। इससे धन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। अधिक खर्च, तंगी, कर्ज आदि से मुक्ति मिल जाएगी और धन में वृद्धि के योग भी बनने लगेंगे। आय की स्रोत भी बढ़ने लगेगी।

यह भी पढ़ें: नवरात्रि के दौरान आ जाएं पीरियड्स तो कैसे करें पूजा?

चैत्र दुर्गा अष्टमी के दिन करें शंख का उपाय

chaitra durga ashtami 2025 pr kare ye jyotish upay

चैत्र दुर्गा अष्टमी के दिन घर में सुबह और शाम तीन-तीन बार शंख बजाएं। इससे नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा और सकारात्मकता बढ़ेगी। इसके अलावा, शंख में जल, पुष्प या चावल भरकर घर के मंदिर में रखें। इससे रुके हुए शुभ काम पूरे होने लगेंगे और अच्छे परिणाम दिखने लगेंगे। इसके अलावा, इस उपाय को करने से देवी-देवताओं की दिव्य ऊर्जा घर में संचारित होगी। एक और उपाय से शंख से जुड़ा कर सकते हैं, शंख को किसी मंदिर में दान करने से घर की मुसीबतें चली जाती हैं और पारिवारिक शांति स्थापित होती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credt: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;