
Kumbh Dainik Rashifal, 05 October 2025: आज चंद्रमा कुंभ राशि में है और पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में है। दोपहर 3:03 बजे तक त्रयोदशी तिथि है, फिर चतुर्दशी शुरू हो जाएगी। गंड योग शाम 4:34 तक रहेगा, उसके बाद वृद्धि योग सक्रिय हो जाएगा। ये संयोग आपको आगे की सोच पर मजबूर करेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि की महिलाएं का आज का राशिफल?
कुंभ राशि की महिलाएं आज रिश्तों में वही सवाल दोहराएंगी जो समय के साथ अनदेखा हो गया था। आप सोचेंगी कि ये रिश्ता सिर्फ अभी की सुविधा है या आगे तक जाएगा। शादीशुदा महिलाओं को आज पार्टनर से जुड़ी कोई बात बार-बार परेशान कर सकती है, लेकिन उसी में से रिश्ते को संभालने का तरीका भी निकलेगा। जिनकी लव लाइफ अधूरी है, उनके लिए आज खुद से ये पूछने का समय है कि आप जो चाहती हैं, क्या वो लंबी उम्र वाला है या सिर्फ तात्कालिक सहारा। परिवार से जुड़ा कोई जरूरी फैसला आज लिया जा सकता है।
करियर को लेकर कुंभ राशि की महिलाओं को आज दीर्घकालिक इम्पैक्ट पर ध्यान देना है। जो काम आप कर रही हैं, वो बस आज की तारीफ के लिए नहीं, आगे आपके नाम से जुड़ने वाला है। कोई ऐसा मौका मिलेगा जो फिलहाल छोटा लगेगा, लेकिन बाद में आपकी पहचान बन सकता है। जो महिलाएं जॉब में हैं, उन्हें आज अपने पुराने काम को एक बार फिर से अच्छे से प्रेज़ेंट करना चाहिए। बिज़नेस करने वालों के लिए किसी सीनियर या अनुभवी व्यक्ति की सलाह काम आ सकती है।

पैसों की बात करें तो कुंभ राशि की महिलाओं को आज अपने फाइनेंशियल फाउंडेशन पर ध्यान देना है। छोटी इनकम या अचानक मिलने वाली रकम से ज़्यादा जरूरी है कि आप अपनी लॉन्ग टर्म सेविंग या इन्वेस्टमेंट को दोबारा देखें। जो भी स्कीम में आपने पैसे लगाए हैं, उसकी पर्फॉर्मेंस रिव्यू करें। कोई ज़मीन, बॉन्ड या लॉन्ग टर्म स्कीम से जुड़ा कागज आज हाथ में आ सकता है, उसे अनदेखा न करें। अगर आप परिवार के भविष्य को लेकर कुछ जमा करना चाहती हैं, तो आज उसका प्लान जरूर बनाएं।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
स्वास्थ्य के मामले में कुंभ राशि की महिलाओं को आज अपने रीढ़ और पीठ के मध्य हिस्से पर ध्यान देना चाहिए। लंबे समय से चली आ रही लापरवाही आज भारी लग सकती है। कुर्सी पर बैठने का तरीका, सोने की पोजीशन या भारी बैग उठाने की पुरानी आदत, इनमें से कोई एक चीज आज तकलीफ दे सकती है। स्ट्रॉन्ग लेकिन धीमी स्ट्रेच वाली किसी एक्सरसाइज का एक सेट आज राहत देगा।
आज कुंभ राशि की महिलाएं पीपल के पेड़ के नीचे तांबे का छोटा सिक्का और सफेद चावल एक साथ रखें। साथ ही “ॐ शनि चराय नमः” मंत्र का 11 बार जप करें। यह उपाय आपके दीर्घकालिक फैसलों को सुरक्षा देगा। आज नीला रंग शुभ रहेगा और लकी नंबर 6 है।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि का दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक टैरो राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।