herzindagi
What is the best exercise for over

60 के बाद भी रहेंगे हेल्दी, अभी से शुरू कर दें ये काम

50 के बाद भी चुस्त और तंदुरुस्त रहना चाहते हैं तो आज से ही ये काम करना शुरू कर दें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-23, 15:10 IST

How To Stay Fit: उम्र बढ़ना एक नेचुरल प्रोसेस है, जिसे हम चाह कर भी रोक नहीं सकते हैं। कुछ लोग 50, 55 की उम्र में जाते ही बिस्तर पकड़ लेते हैं। कई गंभीर बीमारियां घेर लेती हैं उठने बैठने तक में परेशानी होती है। अगर आप इन सभी परेशानियों से बचना चाहते हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिसे आप रूटीन का हिस्सा बना लेंगे तो 60 की उम्र में भी एकदम फिट और स्वस्थ रहेंगे।

नियमित एक्सरसाइज 

regular exercise

एक्सरसाइज आपको बुढ़ापे में भी हेल्दी रखने में मदद करती है। जी हां जब आप फिटनेस रूटीन पर ध्यान देंगे तो आप हेल्दी वजन मेंटेन कर पाएंगे। इससे डायबिटीज जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है। हार्ट हेल्दी रहता है। इसके साथ ही कम वजन होने पर आपके जोड़ों पर भी कम असर पड़ता है।

हेल्थ चेकअप

woman examining health

नियमित रूप से हेल्थ चेकअप करवाते रहें। क्योंकि कई बार बीमारियां दबे पांव आती है और इसका पता बहुत आखिर में चलता है। वहीं नियमित रूप से चेकअप करवाते हैं तो किसी भी बीमारी का पता वक्त पर चल जाएगा, जिससे वक्त रहते  इलाज में मदद मिलेगी और बीमारियों को बढ़ने से रोक सकेंगे।

संतुलित आहार

कैल्शियम, फाइबर युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करें। बुढ़ापे में अक्सर हड्डियां कमजोर होने लगती है ऐसे में कैल्शियम हड्डियों को मजबूती देता है। वहीं फाइबर का सेवन आपके पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करें। इससे शरीर को फ्री रेडिकल्स से लड़ने की ताकत मिलती है। आपकी आंखों और दिल के सूजन को कम करने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें- सर्दियों में मिलने वाली यह चीज शरीर को बनाती है मजबूत

रेगुलर दवाई लें

अगर आपको किसी तरह की बीमारी है और उसकी दवाई चल रही है तो दवा लेने में कोताही न करें। इससे परेशानी बढ़ सकती है।

स्ट्रेस मैनेज करें

बढ़ती उम्र में याददाश्त कमजोर होने लगती है।तनाव और स्ट्रेस इसके लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार होते हैं। जितना हो सके आप तनाव से दूर रहें। स्ट्रेस मैनेज करने के लिए योग और मेडिटेशन का सहारा लें। जिन चीज़ों को करके आपको खुशी मिलती है वो काम करें

पर्याप्त नींद

better sleep

सबसे जरूरी सही नींद लें। जिन लोगों की रात की नींद अच्छी होती है उनमें कम नींद लेने वालों की तुलना में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का जोखिम कम होता है। इससे याददाश्त अच्छी बनी रहती है और किसी तरह के क्रोनिक बीमारियों का खतरा भी नहीं होता है।

यह भी पढ़ें- सहजन के सूप को करें डाइट में शामिल, वजन घटाने से लेकर इम्यूनिटी बढ़ाने तक मिलेंगे कई फायदे

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

 

Image Credit- Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।