अगर आपको खूबसूरत होटल्स के बारे में जानना है तो फिर हम आपको विश्व भर में मौजूद कुछ खूबसूरत होटल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
अमीरात पैलेस
अबू धाबी यानी संयुक्त अरब अमीरात में मौजूद अमीरात पैलेस अपने आप में दुनिया के लिए एक मील का पत्थर है। इस खूबसूरत होटल का निर्माण लगभग 1.3 किमी के एक कृत्रिम द्वीप पर किया गया है। यह एक 7 स्टार होटल है।
अटलांटिस पैराडाइज आइलैंड
बहामास में मौजूद यह दुनिया का एक बेहतरीन लक्ज़री रिसॉर्ट है। यह फेमस रिसॉर्ट लगभग 141 एकड़ में फैला हुआ है। इस होटल में दुनिया की तमाम सुविधाएं मौजूद हैं और यह एक 7 स्टार होटल है।
बुर्ज अल अरब
जब शानदार और आलिशान होटलों की बात होती हैं तो उस लिस्ट में बुर्ज अल अरब का नाम ज़रूर शामिल रहता है। सफ़ेद रेत के बीच में मौजूद यह 400 से अधिक भव्य कमरों के लिए फेमस है। यह भी एक 7 स्टार होटल है।
वेस्टिन एक्सेलसियर
रोम के सबसे पुराने और दुनिया के सबसे फेमस होटल में से एक वेस्टिन एक्सेलसियर होटल भी शामिल है। इस विशाल और खूबसूरत होटल को लगभग 1906 के आसपास निर्माण किया गया था। इस होटल में रोम की संस्कृति और कला का प्रदर्शन आपको देखने को मिल जाएगा।
रैंचो वालेंसिया रिज़ॉर्ट और स्पा
कुछ साल पहले फोर्ब्स ने सबसे खूबसूरत और भव्य होटल की लिस्ट जारी की थी जिसमें रैंचो वालेंसिया रिज़ॉर्ट और स्पा भी नाम शामिल था। 7 स्टार होटल के रूप में प्रख्यात यह होटल आधुनिक सुविधा के लिए दुनिया भर में फेमस है।
पाम्स
कहा जाता है कि लास वेगास में मौजूद पाम्स होटल दुनिया के सबसे महंगे होटलों में से एक है। इस 7 स्टार होटल में हाई-क्लास लग्ज़री सुविधाये दी जाती है।
द बोल्डर
एरिजोना में मौजूद द बोल्डर अमीरों का दूसरा घर माना जाता है। यहां विश्व के बड़े-बड़े लोग और बड़ी-बड़ी पार्टी का आयोजन होता है। इस होटल में गोल्फ़, टेनिस आदि के कई ग्राउंड भी मौजूद है।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। अन्य ट्रेवल की स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com