वॉटर फॉल देखने जाने से पहले ध्यान रखें ये 7 बातें


Jyoti Shah
27-12-2024, 18:00 IST
gbsfwqac.top

    ट्रिप जाने का नाम सुनते ही ज्यादातर लोगों के मन में पहाड़ और झरने देखने का ही ख्याल आता है। ऐसे में अगर आप भी अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ झरने देखने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ बातों का ख्याल जरूर रखें क्योंकि, झरने चट्टानों के बीच होते हैं या वहां तक पहुंचने के रास्ते बहुत मुश्किल होते हैं। ऐसे में आज हम कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जो वॉटर फॉल ट्रिप पर जाने के लिए आपके काम आ सकते हैं।

मौसम का रखें ख्याल

    आप जिस भी जगह के झरने का दीदार करने जा रहे हैं, वहां का मौसम एक बार जरूर चेक कर लें। खराब मौसम में झरने के पानी का स्तर भी बढ़ सकता है। ऐसे में वॉटर फॉल के नजदीक जाना खतरनाक हो सकता है।

स्पोर्ट शूज पहनें

    झरने तक पहुंचने के लिए कई पहाड़ियों और पर चढ़ना और उतरना पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि आप कंफर्टेबल और अच्छी क्वालिटी के स्पोर्ट शूज ट्रिप के लिए साथ रखें।

बोर्ड्स को न करें इग्नोर

    कई बार अपनी लोकेशन पर पहुंचते समय हमें कई प्रकार के बोर्ड्स दिखते हैं, जहां चेतावनियां लिखी होती हैं। इन्हें भूलकर भी इग्नोर नहीं करना चाहिए और बोर्ड पर लिखी बात को गंभीरता से लेना चाहिए।

चलते वक्त न चलाएं फोन

    कई बार झरने की लोकेशन तक पहुंचने के लिए हमें उबड़-खाबड़ रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में चलते वक्त फोन बिल्कुल न चलाएं। इससे आपका पैर स्लिप भी हो सकता है।

पानी में न लगाएं छलांग

    लोग मस्ती-मस्ती में झरने के पास पहुंचते ही पानी में कूदना शुरू कर देते हैं। हर वॉटर फॉल पर ऐसा करने की परमिशन नहीं होती है। ऐसे में निर्देश बोर्ड पर लिखी बात को सही तरीके से जरूर पढ़ें।

नंगे पैर न घूमें

    कई लोग झरने के पास नंगे पैर घूमने लगते हैं, जिससे पैर गिले होते हैं और आपके पैर पत्थर पर स्लिप हो सकते हैं। ऐसे में नंगे पैर घूमने से बचना चाहिए।

सावधानी से लें सेल्फी

    वॉटर फॉल पर पहुंचते ही अगर आप सेल्फी के लिए फोन निकाल लेते हैं, तो ऐसा बिल्कुल न करें। झरने के पास सेल्फी लेते समय सावधानी जरूर बरतें नहीं, तो एक सेल्फी आपको भारी भी पड़ सकती है।

    झरने देखने जाने से पहले इन बातों का ख्याल जरूर रखें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।

Image Credit : canva.com, freepik.com