कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीपदान करने का महत्व जानें
Smriti Kiran
27-10-2022, 13:21 IST
gbsfwqac.top
हिंदू धर्म में कार्तिक माह को सबसे अंतिम माह माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार इसका खासा महत्व है। इसलिए इस माह में भजन, पूजन और दान-पुण्य के साथ दीपदान का खास महत्व माना गया है, आइए जानें-
पूरे माह दीपदान
वैसे को इस पूरे माह में दीपदान करना शुभफलदायी होता है, लेकिन अगर आप पूरे महीने इस काम को नहीं कर पाते हैं तो पूर्णिमा के दिन दीपदान जरूर करें।
माता लक्ष्मी होंगी प्रसन्न
अगर आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इस माह दीपदान जरूर करें। इससे धन देवी की कृपा बनी रहती है औऱ घर में समृद्धि का आगमन होता है।
शिव होंगे प्रसन्न
अगर आप शिव भक्त हैं तो शिवलिंग के समीप दीपदान करें। घी से प्रज्वलित दीप को भगवान शिव को समर्पित करें और पूजा करें। इससे भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं।
खाली जमीन पर न जलाएं दीप
दीपदान के लिए घी, दीप के अलावा चावल भी रखें। खाली जमीन पर जलता हुआ दीप भूलकर भी न रखें। इससे दोष लगता है। इसलिए हमेशा दीप को चावल पर रखकर ही प्रज्वलित करें।
समस्त तीर्थों का फल
जो इंसान इस माह नदी में दीपदान करता है, कहते हैं उसे समस्त तीर्थों का फल मिलता है। पूरी श्रद्धा व मन से दीपदान की प्रक्रिया को पूरा करें और सफलता पाएं।
मंदिर में दीपदान
आप मंदिर में भी दीपदान कर सकते हैं। इससे माता धन देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और समृद्धि का आशीर्वाद देती है।
गंगा में स्नान व पूजा
कहते हैं इस पूरे माह में ब्रह्ममुहूर्त में गंगा में स्नान करके दीप जलाने से समस्त ब्रह्मांड के देवता प्रसन्न होते हैं और सुख-शांति का आशीर्वाद देते हैं।
आप भी इस कार्तिक पूर्णिमा दीपदान करें और जीवन में सफलता पाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इश तरह की अन्य जानकारी के लिए पढ़ते रहें herzindagi.com