दिवाली पर ऐसे करें पूजा, माता लक्ष्मी होंगी प्रसन्न
Smriti Kiran
29-10-2024, 17:30 IST
gbsfwqac.top
दिवाली पर माता लक्ष्मी की पूजा करने का अपना अलग महत्व है। इस दिन माता की पूजा बड़े धूम-धाम से की जाती है। कहते हैं, दिवाली के दिन पूरी श्रद्धा से की गई पूजा का फल जरूर मिलता है। आइए जानें दिवाली पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विधिवत पूजा कैसे करें-
साफ-सफाई करें
दिवाली पर पूरा घर साफ करें। खासतौर पर घर में मौजूद पूजा स्थल का कोना-कोना जरूर साफ करें। साफ करने के बाद वहां माता लक्ष्मी और गणेश जी की साथ में फोटो या मूर्ति रखें। मूर्ति रखने के लिए चौकी का उपयोग करें और उसपर लाल या पीला कपड़ा जरूर बिछा लें।
चौकी लगाएं
कपड़ा बिछाने के बाद उसपर गणेश जी के दाहिनी तरफ माता लक्ष्मी की मूर्ति रखें। ये वास्तु के अनुसार सही दिशा मानी जाती है। आप मां सरस्वती और कुबेर की मूर्ति भी साथ में रख सकते हैं साथ ही कलश स्थापना भी करें।
दीया जलाएं
इस दिन पूजा के लिए दीया जलाना बेहद शुभ माता जाता है। मां के आगे चौमुखी दीया जरूर रखें और उसके अलावा भी 5-7 दीया जलाएं। ध्यान रहे, दीया में घी का ही उपयोग करना है। आप माता की अखंड ज्योत भी जला सकते हैं। रातभर दीया जलाकर इस दिन पूजा करने से माता प्रसन्न होती हैं और मनोकामना पूर्ण करती हैं।
तिलक लगाएं
मां लक्ष्मी और गणेश जी के मस्तक पर लाल सिंदूर, चंदन व रोली का तिलक लगाएं और फिर फूल का माला भी पहनाएं। पारिजात, लाल गुड़हल आदि फूल अर्पित करें।
भोग चढ़ाएं
पूजा में गणेश जी को मोदक और माता लक्ष्मी को खीर, लड्डू आदि का भोग लगाएं। पान का पत्ता भी माता को चढ़ाएं। ये मां को बेहद प्रिय है। इस दिन केले के पेड़ की भी पूजा करें क्योंकि केले का पेड़ भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है।
आरती करें
गणेशजी के बीज मंत्र - ऊँ गं गणपतये नम:का जाप करें और माता के मंत्र का भी जाप करें। फिर ध्यान और आरती करें। इससे माता की कृपा बरसती है। आरती पूरी होने के बाद भोग में लगाया हुआ प्रसाद परिवार के सदस्यों में बांटें।
बनाएं रंगोली
दिवाली के दिन घर को साफ-सुथरा करके मेन गेट व पूजा घर में रंगोली बनाएं। इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है। इस दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी की साथ में पूजा करने से घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती है। मां की कृपा बरसती है।
आप भी दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की ऐसे करें पूजा। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com