तृषा कृष्णन के एथनिक लुक्स


Smriti Kiran
18-11-2022, 17:12 IST
gbsfwqac.top

    मशहूर तमिल एक्ट्रेस तृषा कृष्णन एक्टिंग के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश भी हैं। आइए देखें इनके कुछ ट्रेडिशनल अवतार, जिन्हें आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

पर्पल साड़ी लुक

    तुषा ने यहां पर्पल ब्लैक मिक्स शिफॉन साड़ी के साथ हैवी वर्क ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है, जिसमें वो बेहद स्टनिंग नजर आ रही हैं।

नेट साड़ी लुक

    ब्लू नेट एम्ब्रोइडरी साड़ी के साथ मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज पहनी तृषा बेहद शानदार नजर आ रही हैं। सिंपल मेकअप के साथ यह साड़ी लुक आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

व्हाइट एम्ब्रोइडरी साड़ी

    व्हाइट एम्ब्रोइडरी साड़ी के साथ बिकनी ब्लाउज पहनी तृषा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। खुले बालों के साथ लाइट मेकअफ खूब जंच रहे हैं।

ब्लैक गोल्डन मिक्स साड़ी

    तृषा ने यहां ब्लैक गोल्डन मिक्स साड़ी के साथ ब्लैक वी नेक ब्लाउज पहना है, जिसमें वो बेहद सुंदर नजर आ रही हैं। तृषा ने झुमके व कंगन के साथ इस लुक को कम्प्लीट किया है।

सिल्क साड़ी लुक

    मरून विद गोल्डन बॉर्डर सिल्क साड़ी के साथ गोल्डन कलर ब्लाउज पहनी तृषा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। इस लुक को पूरा करने के लिए तृषा ने गोल्डन ज्वेलरी व गजरा लगाया है।

कॉफी कलर साड़ी

    लुक तृषा ने यहां डार्क कॉफी कलर की साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहना है। इस लुक को आप भी वेडिंग फंक्शन पर रिक्रिएट कर सबसे अलग और खूबसूरत दिख सकती हैं।

स्टाइलिश लुक

    लाइट ब्लू सिल्क साड़ी के साथ व्हाइट गोल्डन मिक्स फुल नेक ब्लाउज में तृषा स्टाइलिश लग रही हैं। सिंपल मेकअफ के साथ झुमके व गजरा इस लुक पर फब रहे हैं।

    तुषा के इन साड़ी लुक्स को आप भी फंक्शन के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। फैशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com