मिर्जापुर के कालीन भैया की बहू के कातिलाना लुक्स


Smriti Kiran
12-04-2023, 16:22 IST
gbsfwqac.top

    सीरीज मिर्जापुर में कालीन भैया की बहु का रोल करने वाली एक्ट्रेस रसिका दुग्गल अपने स्टाइल से सबको घायल कर देती है। आइए आप भी देखें इनकी कुछ दिलकश अदाएं-

स्टाइलिश लुक

    येलो कलर की बॉडी आइकन ड्रेस में रसिका बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं। पार्टी के लिए ऐसे लुक आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

स्कर्ट-शर्ट स्टाइल

    ऑफ व्हाइट बलून स्लीव्स शर्ट के साथ कॉफी कलर की स्कर्ट पहनी रसिका कमाल लग रही हैं। पर्ल चोकर इस लुक पर खूब जंच रहा है।

आइवरी सूट स्टाइल

    आइवरी कलर के पैंट-ब्लैजर के साथ रसिका ने स्टेटमेंट ज्वेलरी स्टाइल किया है, जिसमें वो बेहद अट्रैक्टिव लग रही हैं।

नेट साड़ी स्टाइल

    व्हाइट नेट एम्ब्रोइडरी साड़ी के साथ मौचिंग ब्लाउज पहनी रसिका बेहद सिंपल व सुंदर नजर आ रही हैं। इस स्टाइल के साथ नो मेकअप लुक सादगी का परिचय दे रहा है।

ब्लैक साड़ी स्टाइल

    ब्लैक साड़ी के साथ मैचिंग कलर ब्लाउज पहनी रसिका काफी सिंपल व अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं। नॉर्मल दिनों में ऐसे लुक आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

मोनोक्रोम स्टाइल

    मल्टीकलर मोनोक्रोम स्टाइल में रसिका स्टनिंग नजर आ रही हैं। पार्टी के लिए यह लुक परफेक्ट हो सकता है।

ग्रीन साड़ी लुक

    Raw Mango कलर की नेट साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज और कानों में झुमके पहनी रसिका गॉर्जियस लग रही हैं।

    आप भी रसिका के इन लुक्स से फैशन के आइडियाज ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com