रोजाना मल्टीग्रेन रोटी खाने से क्या होता है?


Sneha Sharma
19-02-2025, 16:55 IST
gbsfwqac.top

    आजकल खराब खानपान और व्यस्त जीवनशैली के कारण वजन बढ़ने की समस्या काफी बढ़ गई है, और इस समस्या से निपटने के लिए लोग आमतौर पर जिम जाना पसंद करते हैं।

मल्टीग्रेन रोटी खाने के फायदे

    हालांकि, वजन कम करने के लिए केवल एक्सरसाइज नहीं, बल्कि खानपान में भी बदलाव करना जरूरी है।

रोजाना मल्टीग्रेन रोटी खाने से क्या होता है?

    आपको बता दें कि वजन को कमकरने के लिए खानपान में बदलाव करना भी काफी जरूरी होता है। इसके लिए आप अपनी डाइट में मल्टीग्रेन रोटी को शामिल कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में डाइटिशियन नंदिनी से जानते हैं।

इम्यूनिटी होती है मजबूत

    मल्टीग्रेन आटे से बनी रोटी में कई पोषक तत्व होते हैं, जैसे प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम और विटामिन्स, जो ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। इसके अलावा, मल्टीग्रेन रोटी में प्रोटीन और फाइबर इम्यूनिटी को मजबूत करने और पाचन क्रिया में सुधार करने में भी सहायक होते हैं।

वजन घटाने के लिए मल्टीग्रेन रोटी

    वजन घटाने के लिए आप अपनी डाइट में मल्टीग्रेन रोटी को शामिल कर सकते हैं। यह रोटी पेट की चर्बी को कम करने में मदद करती है और इसके सेवन से पेट भरा हुआ महसूस होता है, जिससे भूख कम लगती है।

स्किन के लिए फायदेमंद

    आजकल के खराब खानपान के कारण स्किन से जुड़ी समस्याएं बढ़ने लगी हैं। ऐसे में आप अपनी डाइट में मल्टीग्रेन रोटी को शामिल कर सकते हैं, क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।

ऐसे बनाएं मल्टीग्रेन रोटी

    घर पर मल्टीग्रेन रोटी बनाने के लिए आपको गेहूं, ज्वार, ओट्स, बेसन और रागी के आटे को मिलाकर इसका आटा तैयार करना होगा। इससे न केवल स्किन को लाभ मिलेगा, बल्कि आपके समग्र स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।

    वजन घटाने के लिए आप अपनी डाइट में मल्टीग्रेन रोटी को शामिल कर सकते हैं। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com

Image Credit : canva