इन जगहों पर हमेशा निकलता है गर्म पानी


Jyoti Shah
29-05-2023, 15:31 IST
gbsfwqac.top

    हमारे देश में कुछ ऐसी जगहें मौजूद हैं, जहां से गर्म पानी निकलता है। कई जगह भौगोलिक गतिविधियों के कारण गर्म पानी के कुंड और झरने पाए जाते हैं। आइए जानें उन जगहों के बारे में-

खीर गंगा

    यह जगह अखरा बाजार, कुल्लू, हिमाचल प्रदेश में स्थित है। इस कुंड में 12 महीने पानी गर्म रहता है। यहां जाने के लिए आपको एक लंबी ट्रेकिंग करनी पड़ेगी।

मणिकरण साहिब

    हिमाचल प्रदेश में कुल्लू से 45 किलोमीटर दूर यह जगह स्थित है। यहां के पानी का तापमान बहुत अधिक होता है, जिसमें गुरुद्वारे के लिए चावल पकाए जाते हैं।

तत्तापानी हॉट वॉटर स्प्रिंग

    गर्म पानी के कुंड के लिए यह जगह काफी प्रसिद्ध है, जो हिमाचल प्रदेश में स्थित है। स्थानीय लोगों का कहना है की यहां के पानी से दर्द, थकान और तनाव से राहत मिलती है।

गौरीकुंड

    यह समुद्र तल से 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर है। गौरीकुंड में वासुकी गंगा केदारनाथ से वासुकी ताल होते हुए मंदाकिनी में जाकर मिलती है।

युमथांग स्प्रिंग

    यह जगह सिक्किम के सबसे फेसम स्थानों में से एक है। उत्तरी-पूर्वी राज्य में बना ये कुंड 15500 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है। इस पानी का तापमान करीब 50 डिग्री रहता है।

ऋषि कुंड

    यह जगह सिक्किम में है, जो पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस जगह के गर्म पानी को यहां के स्थानीय लोग इस्तेमाल करते हैं।

पनामिक नुब्रा वैली

    सियाचिन ग्लेशियर पर स्थित पनामिक एक छोटा सा गांव है, जो लेह से 150 मीटर की दूरी पर है। यह स्थान गर्म पानी के कुंड के लिए काफी प्रसिद्ध है।

    इन गर्म पानी में कोई मिलावट नहीं होती। ये पूरी तरह नेचुरल हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com