भारत की 7 सबसे डरावनी जगहें


Smriti Kiran
13-09-2023, 14:55 IST
gbsfwqac.top

    भारत में कई जगहें ऐसी हैं, जो बेहद डरावनी मानी जाती हैं। आइए जानें ऐसे कुछ खतरनाक प्लेसेस के बारे में-

भानगढ़ का किला

    राजस्थान राज्य में स्थित भानगढ़ का किला भारत का सबसे भयानक भुतिया जगह है। इस जगह शाम में आना-जाना बंद होता है।

शनिवार बाड़ा

    मुंबई के पूणे में स्थित शनिवार बाड़ा डरावनी जगहों में से एक है, जहां रात को चीख-पुकार के लिए आवाजें आती रहती हैं।

कुलधरा गांव

    राजस्थान में स्थित कुलधरा गांव एक समय में बहुत प्रसिद्ध गांव हुआ करता था, लेकिन रातों-रात खाली पड़ी इस जगह से अब डरावनी आवाजें और चितकार सुनाई देती है।

डुमस बीच

    गुजरात में मौजूद डुमस बीच एक भुतिया जगह है, जहां शाम में बिल्कुल भी अकेले नहीं जाना चाहिए। इस बीच की रेत भी काली व भयावह लगती है।

जतिंगा घाटी

    असम में मौजूद जतिंगा घाटी भी भुतिया जगहों में से एक है, जहां हर साल अक्टूबर और नवंबर के महीनों में हजारों पक्षियों की लाश मिलती हैं।

अग्रसेन की बावली

    दिल्ली में स्थित अग्रसेन की बावली को देखने हर दिन पर्यटक जाते हैं, लेकिन आपको बता दें कि इस जगह को काफी डरावनी मानी गई है। ऐसी मान्यता है कि यहां का काला पानी लोगों को सुसाइड करने पर मजबूर करता है।

मुकेश मिल्स

    मुंबई में मौजूद मुकेश मिल्स में 1970 के दशक में आग लग गई थी, जिस कारण कई लोगों की मौत हो गई थी। तब से यह एरिया खाली पड़ा है, जहां फिल्मों की शूटिंग होती है। यहां काफी एक्टर्स को निगेटिव एनर्जी का एहसास भी हुआ।

    इन सब के अलावा दिल्ली कैंट, जीपी ब्लॉक, वृंदावन सोसाइटी ठाणे आदि भी डरावनी जगहों में शामिल है। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com