बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन, जहां रहना-खाना है फ्री


Smriti Kiran
09-08-2023, 18:31 IST
gbsfwqac.top

    अगर आपके पास बजट कम है और आप घूमना-फिरना चाहते हैं, तो आज हम आपको भारत के कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप फ्री में स्टे करने के साथ फ्री में खाना भी खा सकते हैं।

मणिकरण साहिब गुरूद्वारा

    अगर हिमाचल प्रदेश घूमने जा रहे हैं और फ्री में वहां रहना चाहते हैं, तो मणिकरण साहिब गुरूद्वारा में रह सकते हैं। वहां फ्री में रहने के अलावा खाना व पार्किंग की भी फ्री सुविधा है।

आनंदाश्रम

    केरल घूमने जाने का सोच रहे हैं, लेकिन बजट कम है, तो आप आनंदाश्रण में फ्री में रह सकते हैं, साथ ही यहां खाना भी फ्री में मिलता है।

गीता भवन

    ऋषिकेश घूमने जाना है, तो आप पवित्र गंगा नदी के किनारे स्थित गीता भवन में रूक सकते हैं। वहां रुकना और खाना फ्री है। दुनियाभर से लोग वहां आकर रूकते हैं।

गोविंद घाट गुरुद्वारा

    उत्तराखंड में स्थित गोविंद घाट गुरूद्वारा में आप फ्री में रूक सकते हैं। यह गुरुद्वारा उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंदा नदी के पास स्थित है।

ईशा फाउंडेशन

    कोयंबटूर घूमने का प्लान है, तो आप यहां ईशा फाउंडेशन में फ्री में ठहर सकते हैं। कोयंबटूर से यह स्थान लगभग 40 किमी दूर है। यहां आप सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दे सकते हैं।

न्यिंगमापा मोनेस्ट्री

    हिमाचल प्रदेश में आप इस मोनेस्ट्री में 200-300 रुपये में ठहर सकते हैं। वहां से आप प्रकृति के खूबसूरत नजारों का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

तिब्बती बौद्धिस्ट मोनेस्ट्री सारनाथ

    उत्तर प्रदेश स्थित इस ऐतिहासिक मोनेस्ट्री में एक दिन रुकने का किराया सिर्फ 50 रुपए है। यहां भी आप ट्रैवलिंग के दौरान ठहर सकते हैं।

    आप भी इन प्लेसेस को एक्सप्लोर कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ट्रैवल से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com