घूमने जाएं ये कम बजट वाले हिल स्टेशन


Smriti Kiran
18-05-2022, 11:15 IST
gbsfwqac.top

    भारत में घूमने के लिए कई हिल स्टेशन्स हैं, जहां आप नेचुरल खूबसूरती का मजा ले सकते हैं। पर्यटकों को ऐसी जगह बहुत पसंद आती है।

    आज हम आपको उन हिल स्टेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने जाने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे तो आइए जानें-

ऋषिकेश

    उत्तराखंड का ऋषिकेश अपनी धार्मिक और रोमांचक गतिविधियों के लिए काफी फेमस है। यहां घूमना काफी बजट फ्रेंडली है।

ऋषिकेश में करें एंजॉय

    यहां मंदिरों के दर्शन के अलावा आप ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग, क्लाइंबिंग और बंजी जंपिंग जैसे एडवेंचर का मजा ले सकते हैं।

अल्मोड़ा

    उत्तराखंड के कुमाऊं की पहाड़ियों में स्थित अल्मोड़ा, हिमालय पर्वत से घिरा हुआ है। यहां आप बहुत कम पैसों में अपने ट्रिप को एंजॉय कर सकते हैं।

अल्मोड़ा में देखें ये चीजें

    यहां कई मंदिरों के अलावा जीरो पॉइंट, डियर पार्क, बिनसर वाइल्डलाइफ सैंचुरी जैसे घूमने की बेहतरीन जगहें हैं, जहां आप अपने फैमली व फ्रेंड्स के साथ एंजॉय कर सकते हैं।

भीमताल

    भीमताल उत्तराखंड के सस्ते हिल स्टेशन में गीना जाता है। ये अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण नैनीताल की छोटी बहन कहलाती है। यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।

भीमताल में इन चीजों का लें मजा

    कम खर्च में यहां की बेहतरीन जगहें जैसे भीमताल झील, भीमेश्वर महादेव मंदिर व सैयद बाबा का मकबरा घूमने के साथ ही कई एक्टिविटीज भी एंजॉय कर सकते हैं।

चैल

    हिमाचल प्रदेश में स्थित चैल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी फेमस है। यहां आफ कम बजट में बोटिंग व ट्रैकिंग का भी मजा ले सकते हैं।

कसौल

    नदी के तट पर स्थित कसौल, शांत वातावरण वाली जगह है। कुल्लू के केंद्र में स्थित इस जगह पर आप ट्रैकिंग और माउंटेन क्लाइम्बिंग जैसी गतिविधियों एंजॉय कर सकते हैं।

लैंसडाउन

    उत्तराखंड राज्य में स्थित यह शांत और खूबसूरत जगह औपनिवेशिक शासनकाल के समय से ही काफी लोकप्रिय है। यह जगह खूबसूरत होने के साथ-साथ किफायती भी है।

लैंसडाउन में घूमें

    यह हिल स्टेशन में आप ट्रैकिंग और बोटिंग जैसी गतिविधियों का मजा ले सकते हैं। साथ ही कोहरे से ढके पेड़ों व वादियों को देख सकते हैं।

ऊटी

    तमिलनाडु में मौजूद ऊटी बहुत खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां आप अपने पार्टनर व फैमली के साथ वेकेशन एंजॉय कर सकते हैं।

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। साथ ही ट्रैवल से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए के लिए क्लिक करें herzindagi.com