गर्मी की छुट्टी में बच्चों संग घूमने के लिए बेस्ट जगहें


Smriti Kiran
17-04-2023, 14:43 IST
gbsfwqac.top

    गर्मी की छुट्टी में परिवार व बच्चों के साथ वेकेशन का सोच रहे हैं, तो आइए जानें कुछ खास भारतीय डेस्टिनेशन के बारे में, जहां के लिए आप भी प्लान कर सकते हैं।

नैनीताल

    उत्तराखंड में स्थित नैनीताल बेहद खूबसूरत जगह है। यहां फैमिली व बच्चों के साथ खूब एंजॉय कर सकते हैं। ट्रैकिंग, बोटिंग के साथ यहां जू भी देखने जा सकते हैं।

अंडमान

    अगर परिवार व बच्चों के साथ समुद्र किनारे एंजॉय करना चाहते हैं तो अंडमान बेस्ट है। यहां कई तरह के वॉटर एक्टिविटीज का भी मजा ले सकते हैं।

सिक्किम

    सिक्किम बेहद खूबसूरत और प्राकृतिक जगह है, जहां आप परिवार व बच्चों के साथ सुकून के पल एंजॉय कर सकते हैं। यहां आप खूबसूरत झीलों, पहाड़, मठ आदि देख सकते हैं।

दार्जिलिंग

    परिवार व बच्चों के साथ घूमने के लिए दार्जिलिंग बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहां आप हरे-भरे चाय के बगानों को साथ ब्रिटिश शासनकाल के कुछ अद्भुत नमूनों को भी देख सकते हैं।

कूर्ग

    कर्नाटक राज्य में स्थित कूर्ग फैमिली व बच्चों के साथ घूमने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां का खूबसूरत वातावरण और माहौल आपके वेकेशन में चार-चांद लगा देगा।

मेघालय

    गर्मियों में मेघालय घूमना बेहद आनंददायक हो सकता है। यहां का मौसम, सुंदर पहाड़ और वातावरण आपका मन मोह लेगा। फैमिली ट्रिप के लिए यह जगह खास है।

पचमढ़ी

    अगर ज्यादा दूर नहीं जाना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश का पचमढ़ी हिल स्टेशन घूमने जा सकते हैं। कम बजट में फैमिली व बच्चों के साथ यहां वेकेशन एंजॉय कर सकते हैं।

    आप भी इन जगहों पर वेकेशन के लिए प्लान कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com